2018 में आएंगी ये मॉर्डन क्लासिक बाइक्स, खासियत के साथ जानें कीमत भी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिस तरह साल 2017 कार और बाइक प्रेमियों के लिए शानदार रहा उसी तरह 2018 भी धमाकेदार रहने वाला है। आज हम आपको बता रहे हैं साल 2018 में लॉन्च होने वाली मॉडर्न क्लासिक सैगमेंट की बाइक्स के बारे में। ब्रिटेन की बाइक कंपनी ट्रायम्फ और नॉर्टन हो या भारत की रॉयल एनफील्ड, सभी 2018 में अपनी बेहतरीन बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। रॉयल एनफील्ड तो कंपनी की पहली ट्विन-सिलेंडर वाली मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है। ये बाइक्स 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएंगी। पढ़ें 5 ऐसी मॉडर्न क्लासिक बाइक्स के बारे में जो 2018 में करेंगी भारत में एंट्री।
रॉयल एनफील्ड इंटसैप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650
2018 का सबसे बड़ा लॉन्च रॉयल एनफील्ड का ही माना जा रहा है। कंपनी 2018 में 2 मोटरसाइकल लॉन्च करेगी जो समान प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएंगी। दोनों ही मोटरसाइकल में 648cc का फ्यूल-इंजैक्टेड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7100 rpm पर 47 bhp पावर और 4000 rpm पर 52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में बहुत सी चीजें समान है सिर्फ बाइक की ऊंचाई को छोड़कर। रॉयल एनफील्ड ने जहां इंटरसैप्टर को रेट्रो क्लासिक स्ट्रीटबाइक बनाया है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी कैफे रेसर बाइक होगी। कंपनी भारत में इन बाइक्स को 2018 के मध्य में कहीं लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से नीचे है।
इसकी अनुमानित कीमत 10-11 लाख रुपए है
ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर
ट्रायम्फ भी नए साल में अपनी नई दमदार बाइक स्पीडमॉस्टर भारत में लॉन्च करने वाली है। यह बाइक कंपनी की ही बोनेविल बॉबर पर आधारित है लेकिन ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर को हाईवे पर लंबी दूरी तय करने के लिए बेहद आरामदायक बनाया गया है। ट्रायम्फ ने इस बाइक में बेहतरीन क्वालिटी के 16-इंच स्पोक व्हील लगाए हैं और इसका फ्यूल टैंक 12-लीटर का दिया गया है। कंपनी बाइक के साथ और भी कई एक्सेसरीज़ उपलब्ध करा रही है जिनमें मेवेरिक और हाईवे जैसी दो कस्टम किट होंगी। बोनेविल बॉबर की तर्ज़ पर ही बोनेविल स्पीडमास्टर में भी 1200cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 6100 rpm पर 76 bhp पावर और 4000 rpm पर 106 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ ने स्पीडमास्टर में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, दो राइडिंग मोड्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। माना जा रहा है कि यह बाइक 2018 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी और इसकी अनुमानित कीमत 10-11 लाख रुपये है।
बाइक में स्टैंडर्ड Z900 वाला 948cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है
कावासाकी Z900RS
कावासाकी भी भारत में अपने बाइक लाइन-अप को दमदार तरीके से बढ़ाती जा रही है। कंपनी 2018 में देश में अपनी नई और बेहतरीन लुक वाली बाइक Z900RS लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक के दोनों वेरिएंट्स – Z900RS और Z900RS कैफे रेसर से पहले ही पर्दा हटा लिया है। कावासाकी ने इस बाइक को 60 और 70 के दशक की बाइक्स को आधार बनाकर डिज़ाइन किया है। बाइक में स्टैंडर्ड Z900 वाला 948cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप असिस्ट क्लच से लैस किया गया है। यह इंजन 110 bhp पावर और 97 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला हो सकता है। कावासाकी 2018 के मध्य में अपनी नई बाइक के दोनों वेरिएंट्स भारत में लॉन्च कर सकती है।
नॉर्टन कमांडो 961
काइनेटिक मोटोरोयाल भारत में 2018 के अंत तक अपनी दमदार बाइक नॉर्टन कमांडो 961 लॉन्च करने वाली है। कमांडो 961 नॉर्टन की पहली मोटरसाइकल होगी जो भारत में काइनेटिक-नॉर्टन जॉइंट वेंचर बैनर तले बेची जाएगी। कंपनी ने इस बाइक में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड 961cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 270 डिग्री क्रैंक वाला है और 79 bhp पावर के साथ 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और इसमें उच्च गुणवत्ता वाले सस्पेंशन लगाए गए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में ब्रेम्बो क्लिपर्स दिए गए हैं। बता दें कि इस बाइक को डोनिंगटन पार्क फैक्ट्री में हाथों से बनाया जाता है और एक बाइक को पूरी तरह बनाने में 2 दिन का समय लगता है, हालांकि भारत में इस बाइक को असेंबल किया जाएगा फिर भी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
बाइक की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है
बेनेली इंपीरियाले 400
DSK बेनेली 2018 में अपनी बिल्कुल नई बाइक बेनेली इंपीरियाले 400 भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस बाइक को 2018 के मध्य में लॉन्च करेगी और इसमें 373.5cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5500 rpm पर 19 bhp पावर और 3500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह रेट्रो स्टाइल की बाइक है जिसका भारत में मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से होने वाला है। कंपनी ने बाइक में स्टील ट्यूब चेसिस लगाया है और बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग पर भी काफी ध्यान दिया गया है। बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है। भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है, ऐसे में बाज़ार पर पहले से कब्ज़ा जमाई बैठी रॉयल एनफील्ड बेनेली के लिए कड़ा मुकाबला होगा।
Created On :   30 Dec 2017 9:34 AM IST