UP की 10वीं राज्यसभा सीट से भीमराव अंबेडकर होंगे कैंडिडेट, 23 को होने हैं चुनाव

UP : Mayawati announces Bhimrao Ambedkar as Rajya Sabha Candidate
UP की 10वीं राज्यसभा सीट से भीमराव अंबेडकर होंगे कैंडिडेट, 23 को होने हैं चुनाव
UP की 10वीं राज्यसभा सीट से भीमराव अंबेडकर होंगे कैंडिडेट, 23 को होने हैं चुनाव

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती ने मंगलवार को सभी तरह के कयासों पर विराम लगाते हुए राज्यसभा कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया। उत्तरप्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनावों की एक सीट के लिए मायावती ने BSP की तरफ से भीमराव अंबेडकर के नाम को कैंडिडेट बनाया है। भीमराव अंबेडकर को मायावती का करीबी माना जाता है। इसके साथ ही वो कांशीराम के काफी खास रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती राज्यसभा के लिए अपने भाई आनंद कुमार को उतार सकती हैं।

भीमराव अंबेडकर ही क्यों? 

हाल ही में गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए BSP-SP के बीच गठबंधन हुआ है। जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि राज्यसभा चुनावों में या तो मायावती खुद खड़ी होंगी या अपने छोटे भाई आनंद कुमार को उतारेंगे। मगर इन सभी कयासों पर रोक लगाते हुए मंगलवार को मायावती ने भीमराव अंबेडकर के नाम पर मुहर लगा दी। भीमराव अंबेडकर दलित समुदाय से आते हैं और उन्हें उतारकर मायावती ने अपने दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। मायावती के इस फैसले से बीजेपी को भी काफी झटका लगा है। 

 

Image result for bhimrao ambedkar bsp



कौन हैं भीमराव अंबेडकर?

BSP के राज्यसभा कैंडिडेट भीमराव अंबेडकर को मायावती के काफी करीबी नेताओं में गिना जाता है। इसके साथ ही भीमराव BSP के फाउंडर कांशीराम के भी खास रहे हैं। बताया जाता है कि 1991 में जब कांशीराम ने इटावा से लोकसभा चुनाव जीता था, उस समय भीमराव ने उनकी काफी मदद की थे। भीमराव पहली बार 2007 में इटावा की लखना विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2012 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हार के बावजूद भीमराव ने पार्टी के लिए लगातार काम किया। भीमराव अंबेडकर पेशे से वकील हैंं।

यूपी में क्या है राज्यसभा का गणित?

बता देंं कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। यूपी विधानसभा में 403 विधानसभा सीट हैं और एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 विधायकों का वोट जरूरी है। राज्य में बीजेपी के पास 325 सीटें हैं और इस हिसाब से 10 में से 8 सीटें बीजेपी के खाते में आसानी से आ जाएंगी। 9वीं सीट के लिए समाजवादी पार्टी की जीत मानी जा रही है क्योंकि उसके पास 47 विधायक हैं। वहीं 10वीं सीट से मायावती ने भीमराव अंबेडकर को उतारा है। राज्यसभा चुनाव के लिए मायावती ने समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है। यूपी में BSP के 19 विधायक हैं और SP के 10 विधायक भी मायावती को वोट देंगे। इस लिहाज से मायावती के पास 29 वोट तो आ गए। अब अगर कांग्रेस के 7 विधायक भी BSP को वोट दें और राष्ट्रीय लोक दल के एक विधायक अजित सिंह भी साथ आ जाएं, तो मायावती के पास 37 वोट आ जाएंगे। इस हिसाब से भीमराव अंबेडकर राज्यसभा पहुंच जाएंगे।

15 राज्यों में होंगे राज्यसभा चुनाव

16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोटिंग होनी हैं। इसमें से ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है। जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तरप्रदेश (10 सीट), मध्यप्रदेश (5 सीट), हरियाणा (1 सीट), आंध्रप्रदेश (5 सीट), महाराष्ट्र (6 सीट), कर्नाटक (4 सीट), वेस्ट बंगाल (5 सीट), गुजरात (4 सीट) और छत्तीसगढ़ (1 सीट) शामिल है। इसके साथ ही बिहार (6 सीट), उत्तराखंड (1 सीट), हिमाचल प्रदेश (1 सीट), तेलंगाना (2 सीट), राजस्थान (3 सीट), ओड़िशा (3 सीट) में भी चुनाव होने हैं।

Created On :   7 March 2018 10:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story