इंडिया में स्पॉट हुई UM की ऐडवेंचर मोटरसाइकल, जानें कब होगी लॉन्च

UM Adventure motorcycles spotted in India, launch on the cards.
इंडिया में स्पॉट हुई UM की ऐडवेंचर मोटरसाइकल, जानें कब होगी लॉन्च
इंडिया में स्पॉट हुई UM की ऐडवेंचर मोटरसाइकल, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यह बात सितंबर 2017 की है जब UM मोटरसाइकल ने इंडिया में 500cc से कम पावर वाली ऐडवेंचर मोटरसाइकल लॉन्च करने की बात पहली बार की थी। बाज की नजर रखने वाले एक ऑटोमोबाइल शौकीन ने ना सिर्फ एक बल्की दो बाइक्स को इंडिया में कहीं स्पॉट किया है। जिन बाइक्स को देखा गया है वो DSR 2 और हाईपरस्पोर्ट है। ऑल व्हील के साथ दिखाई दे रही बाइक हाईपरस्पोर्ट है, वहीं स्पोक व्हील्स के साथ दिख रही बाइक DSR 2 है। लुक और व्हील्स के आधार पर बात करें तो हाईपरस्पोर्ट एक सुपरमोटो बाइक नजर आती है, वहीं DSR 2 को प्रॉपर ऑफरोड बेस्ड मोटरसाइकल बनाया गया है। यह भी हो सकता है कि अंतरिक फीडबैक के लिए इन बाइक्स को भारत लाया गया हो जिससे फोकस ग्रुप के ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखी जा सके।
 

 

ये भी पढ़े : 115 साल बाद इतिहास के पन्ने पलटाएगी Harley-Davidson

वैश्विक रूप से इन दोनों मोटरसाइकल को तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है और UM मोटरसाइकल भारत में दी जाने वाली बाइक के साथ 223CC इंजन दे सकती है। दोनों मोटरसाइकल के दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए हैं और यह जनकारी नहीं मिल पाई है कि बाइक में एबीएस दिया गया है या नहीं। जहां UM ने अभी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है, वहीं हमारा मानना है कि कंपनी DSR2 को इंडिया में इसी साल लॉन्च करेगी। UM हाईपरस्पोर्ट देश में लॉन्च की जाएगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़े : ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ KTM RC 200 लॉन्च, जानें कीमत

 

Image result for UM DSR 2

 

ये भी पढ़े : Harley-Davidson खरीदने का इससे बेहतर मौका कोई और नहीं !

भारत में कम कीमत वाली ऐडवेंचर बाइक सैगमेंट में मुकाबला बहुत कम है और साफतौर पर कहें तो सिर्फ रॉयल एनफील्ड हिमालयन ही इस रेस में शामिल है। इस सैगमेंट में हीरो भी जल्द ही एक्सपल्स लाने वाली है लेकिन इसके लॉन्च की भी कोई तारीख अबतक तय नहीं की गई है। BMW भी इसी सैगमेंट की G 310 GS के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं KTM ने भी 390 एडवेंचर भारत में अगले साल लॉन्च होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगले साल से जब ग्राहक सस्ती ऐडवेंचर बाइक खरीदने जाएगा तो उसके पास इस सैगमेंट में कई विकप्ल मौजूद होंगे।

Created On :   24 Jun 2018 2:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story