सनसनीखेज : यूपी में नींद के आगोश में थीं दो बहनें, बदमाशों ने जिंदा जला दिया
बरेली, डिजिटल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार रात घर में सो रही रही दो बहनों को आग लगा दी गई। बरेली के नवाबगंज में ये घटना हुई। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ की, घर में आग लगाई और उस बिस्तर पर पेट्रोल उड़ेल दिया जहां दोनों बहनें सो रही थीं। जैसे ही परिवार को इसकी खबर लगी, उन्होंने बच्चियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
किसने लगाई लड़कियों को आग ?
बताया जा रहा है कि 18 साल की गुलशन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि 17 साल की फिजा 40 फीसदी झुलस गई है। फिजा ने बताया कि ""कुछ लोगों ने मुझे और मेरी बहन को उस वक्त आग लगा दी, जब हम दोनों साथ सोए हुए थे। हम नहीं जानते वो कौन लोग थे। जब हम उठ गए तो वे भाग गए। हम उनका चेहरा नहीं देख पाए।""
लड़कियों की मां ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह किसने किया है। हमारी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है"। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है।
Created On :   12 Aug 2017 9:47 AM IST