ट्रम्प और मेलानिया ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से की ऐतहासिक मुलाकात
- क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की इस मुलाकात को ऐतहासिक मुलाकात बताया जा रहा है।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की।
- विंडसर कैसल में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया की मेजबानी की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने शुक्रवार को विंडसर कैसल में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात ऐतहासिक बताई जा रही है। इस मुलाकात के दौरान शाही परिवार के कोई अन्य सदस्य नजर नहीं आए। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प की मेजबानी की। यहां राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलनिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान यूएस का राष्ट्रीय गान हुआ और शाही सलाम दी गई।
हालांकि पीपुल्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प की ब्रिटेन यात्रा के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने विंडसर कैसल से लगभग 20 मील दूर लंदन की सड़कों पर प्रदर्शन भी किया।
Visuals of protest against US President Donald Trump in London. Trump is in London and held talks with British Prime Minister Theresa May pic.twitter.com/BE6YSYGK4Z
— ANI (@ANI) July 13, 2018
ऐतिहासिक बैठक के दौरान क्वीन एलिजाबेथ लाइट ब्लू कलर के ड्रेस में नजर आईं। जबकि पहली महिला मेलानिया क्रीम कलर की स्कर्ट और जैकेट पहनी नजर आईं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड काले कोर्ट पेंट में नजर आए। उन्होंने लाल और नीली टाई भी पहन रखी थी।
अबतक 11 राष्ट्रपतियों से की मुलाकात
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने एक बैठक और चाय के लिए, विंडसर कैसल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पहली महिला मेलानिया ट्रम्प को आमंत्रित किया था। इससे पहले 92 साल की रानी एलिजाबेथ ने बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और रोनाल्ड रीगन समेत विंडसर कैसल में तीन अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने अपने शासनकाल में राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन को छोड़कर 12 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से 11 से अब तक मुलाकात की है।
Created On :   14 July 2018 10:19 AM IST