वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम को शुरू होने में अब 4 दिन बाकी रह गए हैं। इस महायुद्ध का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि, हर बार की तरह इंग्लैंड की पिचों पर इस बार भी जमकर रन बरसेंगे और चौके-छक्कों की बौछार होगी। हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस बार चौके-छक्के जड़ने में माहिर हार्दिक पांड्या, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, रोहित शर्मा जैसे कई खिलाड़ी मैदान में अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।
साउध अफ्रिका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। गिब्स के वर्ल्ड कप में 28 छक्के हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 28 मैचों की 23 पारियों में 28 छक्कों के साथ 1067 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। मैकुलम ने वर्ल्ड कप में 29 छक्के जड़े। उन्होंने वर्ल्ड कप में 34 मैचों की 27 पारियों में 29 छक्कों के साथ 742 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 31 छक्के जड़े। उन्होंने वर्ल्ड कप में 46 मैचों की 42 पारियों में 31 छक्कों के साथ 1743 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। गेल ने भी वर्ल्ड कप में 37 छक्के जड़े हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 26 मैचों की 26 पारियों में 37 छक्के लगाए और 944 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रिका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ICC वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। डी विलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के जड़े। उन्होंने वर्ल्ड कप में 23 मैचों की 22 पारियों में 37 छक्कों के साथ 1207 रन बनाए।
Created On :   26 May 2019 9:11 AM IST