करंट लगने से खूंखार बाघिन की मौत, कोर्ट ने दिए थे गोली मारने के आदेश

Tigeress died, due to electric current, Shoot order were declared
करंट लगने से खूंखार बाघिन की मौत, कोर्ट ने दिए थे गोली मारने के आदेश
करंट लगने से खूंखार बाघिन की मौत, कोर्ट ने दिए थे गोली मारने के आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले एक माह से महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा में आतंक मचाने वाली खूंखार बाघिन की आज अंतत: करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वर्धा जिले के सिंदीविहीर गांव के किसान भगवान टेकाम के खेत में लगे बिजली के तारों में फंसने से बाघिन की मौत हुई है। टेकाम ने अपने खेत में लगी ज्वार की फसल को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए बिजली के तार लगा रखे थे। 

बता दें कि इस बाघिन ने पूरे विदर्भ के गांवों में आतंक मचा रखा था। इसे पकड़ने के लिए अमरावती और नागपुर की संयुक्त रेस्क्यू टीम व वन विभाग का दस्ता जुटा हुआ था ।पिछले एक महीने से बाघिन ने लोगों की नाक में दम कर रखा था। कोर्ट ने भी अभी दो दिन पहले बाघिन को शूटआउट करने के आदेश दे दिए थे। गौर

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
बाघिन की मौत का कारण का पता लगाने के लिए वन विभाग के दो पशु चिकित्सकों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। वर्धा जिले के सिंदीविहीर गांव के समीप स्थित बोर अभ्यारण्य में बाघिन शुक्रवार की शाम को ही लौट चुकी थी। कोर्ट में उसे शूट करने के आदेश के खिलाफ अपील करने वाले याचिकाकर्ता बनाइत ने इस घटना के लिए वन विभाग को दोषी ठहराया है। करीब साढ़े तीन साल की इस बाघिन को पकड़े जाने के बाद दोबारा जंगल में प्राकृतिक रूप से अधिवास बनाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन बाघिन के पीछे लगातार फॉलोअप बनाए रखने पर उसके स्थायी नहीं होने से इस तरह की घटना होने का आरोप लगा रहे हैं।

Created On :   14 Oct 2017 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story