इस जोड़ी के बेफिक्रे डांस ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें वीडियो

this sexy lady is going viral, she is so good with her dance move
इस जोड़ी के बेफिक्रे डांस ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें वीडियो
इस जोड़ी के बेफिक्रे डांस ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आपके पास टैलेंट होना चाहिए, बस फिर क्या आपका टैलेंट दुनिया के सामने किसी न किसी तरीके आ ही जाता है। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों में डांस करने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। पर क्या होगा जब इन्हीं बॉलीवुड की तरह कोई नॉर्मल व्यक्ति डांस करने लगता है तो वह दुनिया की नजरों में आ जाता है। ऐसा ही एक नाम है सोनाली भदौरिया, जो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और सब जगह उनके डांस और कॉरियोग्राफी के चर्चे हैं।

सोनाली के तड़कते-भड़कते डांस के कई लोग कायल है। पेशे से कोरियोग्राफर इस लड़की ने बेफिक्रे फिल्म के गाने पर किए गए डांस का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है जिसे अब तक 16 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देख लिया है। बता दें कि इसी तरह के और भी वीडियो सोनाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं।इस वीडियो में सोनाली, शशांक शेट्टी नाम के एक लड़के के साथ डांस करती नजर आ रही है। इस गाने के डांस मुव्स और स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल फिलहाल उन्होनें जुंड़वा-2 के ऊंची है बिल्डिंग पर डांस का वीडियो शेयर किया है, सोनाली की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 4 सितंबर को डाले गए इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुकें हैं।

सिर्फ हिप-हॉप नहीं बैली डांस में भी माहिर हैं सोनाली।

Created On :   21 Sept 2017 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story