शेर से भी खूंखार है ये आदमी, इसे देखते ही घबरा जाते हैं शेर, देखें video
जंगल का राजा शेर जिसके आने से बड़े से बड़ा जानवर भाग खड़ा हो, ये वाकई अविश्वसनीय लगता है। लेकिन ये सच है एक आदमी है जिसको देखकर शेर घबरा जाता है और हड़बड़ाहट में इधर उधर उससे बचकर भागने लगता है।
व्यक्ति के पिंजरे में जाते ही अपना आशियाना छोड़ भागे शेर
आप इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि जब ये व्यक्ति महज हाथ में डंडा लेकर शेर के पिंजरे में जाता है तो शेर और शेरनी दुम दबाकर पिंजरे से बाहर आ जाते हैं, और उसके बाहर आने पर वो उससे बचकर अंदर भागने की कोशिश करते हैं। इसमें शेरनी तो सफल हो जाती है लेकिन शेर बाहर ही रह जाता है। उस व्यक्ति का डर शेर के हाव भाव से साफ देखा जा सकता है।
प्रताड़ना के शिकार जानवर
ये वीडियो इन दिनों खूब देखाऔर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में जंगल के राजा शेर के डर की वजह साफ समझी जा सकती है । ये डर उस डंडे का या उस व्यक्ति का नहीं, ये डर है उस प्रताड़ना का जो ये शेर रोज झेलते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपना डर बता नहीं पाते और ये महाशय इतना क्रूर कदम उठकार खुद को ही शेर समझ बैठे हैं। इस वीडियो में महज कुछ लोगों की खुशी के लिए एनिमल वॉयलेशन लॉ का हनन किया जा रहा है।
Created On :   16 Sept 2017 9:44 AM IST