सबको भाया शहर में रेनकोट पहन कर घूम रहा ये डॉग, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क,भोपाल। बारिश के दिन जिनते खूबसूरत होते हैं, उतनी ही परेशानियां भी वो अपने साथ लेकर आते हैं। बारिश की सबसे बड़ी परेशानी बाहर न निकल पाना या निकले भी तो तामझाम कर निकलना पड़ता है। ऐसे में आदमी तो आदमी जानवर भी परेशान हो जाते हैं, जहां स्ट्रीट डॉग्स को अपने छुपने के लिए कुछ ढूंढना पड़ता है तो वहीं पालतू जानवर घर में ही कैद होकर रह जाते हैं।
रेनकोट पहनकर घूम रहे डॉग ने जीता दिल
बारिश में होने वाली परेशानी का हल इस मालिक ने ढूंढ लिया है देखिए ये प्यारा सा सॉसेज डॉग बारिश में भी टहलने निकल चला है वो भी बिना भीगे, क्योंकि उसने पहना हुआ है ट्रांसपेरेंट कलर का स्पेशल डॉग्स के लिए डिजाइन किया हुआ रेनकोट। इस रेनकोट उसे भीगने से तो बचाया ही साथ ही साथ उसको आसपास के लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना दिया।
इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है, और सभी रेनकोट के साथ इस डॉग की क्यूट वॉकिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।
Created On :   21 Sept 2017 11:48 AM IST