'बाहुबली' के विलेन बनने वाले कौन हैं बॉलीवुड के ये तीन एक्टर

These three Bollywood actors became villains for prabhas
'बाहुबली' के विलेन बनने वाले कौन हैं बॉलीवुड के ये तीन एक्टर
'बाहुबली' के विलेन बनने वाले कौन हैं बॉलीवुड के ये तीन एक्टर

डिडिटल डेस्क, मुंबई। बाहुबली फिल्म से अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले प्रभास की अगली फिल्म "साहो" अब जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगी। इस फिल्म में हीरोइन और विलेन दोनों की चुनाव कर लिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लीड रोल में प्रभास की हीरोइन के रूप में श्रद्धा कपूर दिखाई देने वाली हैं। वहीं फिल्म को बनाने वाले निर्माताओं ने विलेन का रोल निभाने के लिए जैकी श्रॉफ को चुना है। इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में एक नहीं, बल्कि 3 विलेन होंगे और तीनों ही विलेन के रोल में बॉलीवुड एक्टर्स होंगे।

जैकी के अलावा, नील नितिन मुकेश और चंकी पाण्डेय विलेन के रूप में दिखाई देंगे। चंकी का किरदार काफी डार्क शेड वाला है। साथ ही नील का किरदार एक टेक सेवी विलेन का होगा। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाएगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है। प्रभास ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी थी कि करीब साढ़े चार साल बाद वो "साहो" की शूटिंग को शुरू कर रहे हैं।


 

Created On :   20 Aug 2017 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story