भंगड़े में पंजाबियों के भी छक्के छुड़ा रहीं है ये बूढ़ी अम्माएं, देखें VIDEO

these grannies can beat punjabies in bhangra, watch video here
भंगड़े में पंजाबियों के भी छक्के छुड़ा रहीं है ये बूढ़ी अम्माएं, देखें VIDEO
भंगड़े में पंजाबियों के भी छक्के छुड़ा रहीं है ये बूढ़ी अम्माएं, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अक्सर कहा जाता है उम्र के साथ-साथ कुछ नया कुछ-अलग करने की ऊर्जा और इच्छा दोनों ही नहीं होती, और देखा जाए तो सभी उम्रदराज लोग इस बात का सर्मथन भी करते हैं। लेकिन कोई है जो इस धारणा को बदलना चाहते हैं जो सिर्फ बुजुर्ग के नाम पर नहीं बल्कि कुछ इनोवेटिव करके अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं।

ऐसे ही अपने सपनों को पंख देती बुजुर्ग महिलाओं का ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं, ये महिलाएं एक ग्रुप में डांस कर अक्सर अपने मूव्स से सबको हैरत में डाल देती हैं। इस वीडियो मे ये महिलाएं पंजाबी गाने पर भंगड़ा करता दिखाई दे रही है। हालांकि ये वीडियो कुछ समय पहले का है लेकिन आजकल ये फिर चर्चा में है और इसे खूब वॉट्सएप्प और फेसबुक पर देखा और शेयर किया जा रहा है।

इस Old Age Group के और कई फनी वीडियो भी यूट्यूब पर हैं इस वीडियो के बाद उन्हें भी खूब देखा जा रहा है और लगातार उनके व्यूज की गिनती में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
 

Created On :   2 Oct 2017 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story