7 जून को Xiaomi इंडिया में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन

The Xiaomi Sends Media Invites for Smartphone Launch on June 7.
7 जून को Xiaomi इंडिया में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन
7 जून को Xiaomi इंडिया में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने गुरुवार को एक मीडिया इनवाइट भेजा। कंपनी 7 जून को भारत में एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें एक नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। आधिकारिक इनवाइट में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह नई दिल्ली में 7 जून को होने वाले इवेंट में एक नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी। इसमें कैमरा का टीजर है जिसके लिए लेंस की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है। हमने आपको पहले भी बताया था कि कंपनी भारत में Redmi S2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। संभवतः इस फोन को भारत में Redmi Y2 के नाम से लाया जाएगा। यह फोन बीते साल के रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा। दरअसल, ट्विटर टीजर में कंपनी #FindYourSelfie और #RealYou हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। इसमें "Y" को हाइलाइट किया गया है जो रेडमी वाई सीरीज के नए फोन की ओर इशारा है।

 

Xiaomi 7 जून को भारत में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, Redmi Y2 की है उम्मीद


मॉडल के नाम का जिक्र किए बिना आधिकारिक इनवाइट में एक तरफ इंसानी चेहरे के स्केच और दूसरी तरफ कैमरा सेंसर को दिखाया गया है। यह सेल्फी कैमरे और एआई आधारित फीचर की ओर इशारा है। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। यहां दो वेरिएंट उतारे गए थे। भारत में यह Redmi Y1 के अपग्रेड के तौर पर आएगा और नाम होगा Redmi Y2।

इतना तो तय है कि शाओमी के नए स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान 7 जून को होने वाले इवेंट में होगा। अगर यह वाकई में रेडमी एस2 का ही भारतीय अवतार है तो इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की ही उम्मीद करिए।

Redmi S2 कीमत

Xiaomi ने सेल्फी केंद्रित हैंडसेट रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।
 

xiaomi

 

Redmi S2 स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह 269 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने Redmi S2 में दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं।

अब बात रेडमी एस2 के अहम फीचर कैमरे की। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। जानकारी दी गई है कि यूजर रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी 3080 एमएएच की बैटरी। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके अलावा यूजर अपने चेहरे से भी हैंडसेट को सुरक्षित रख पाएंगे, यानी यह फेस रिकग्निशन के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वजन 170 ग्राम।

Created On :   25 May 2018 10:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story