आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83

The Vivo Y83 Launched in India With FullView Display and Notch
आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83
आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की स्मार्टफोन कंपनी VIVO ने अपने एकदम नये फोन Vivo Y83 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की अहम खासियत है 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले। स्क्रीन पर iPhone X जैसे नॉच भी है। Vivo Y83 को इंडिया में 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। वहीं  गौर करने वाली बात ये है कि Vivo Y83 हैंडसेट को 64 जीबी स्टोरेज के साथ पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था।

 

Image result for Vivo Y83

ये भी पढ़ें : गुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4!

कीमत और ऑफर

भारत में कंपनी ने 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को उपलब्ध कराया है। यह देशभर के ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। कंपनी Vivo Y83 को भारत में 14,990 रुपये में बेचेगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी बेचा जाएगा।  इन प्लेटफॉर्म पर फोन एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाले EMI के साथ आता है। हैंडसेट को वीवो अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी बेचेगी।

 

Image result for Vivo Y83

ये भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 8 SE

स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाला Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। फोन में 4 जीबी रैम है, वहीं जुगलबंदी के लिए फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो पी20 प्रोसेसर है। चिप आम एआई फ्रेमवर्क को सपोर्ट करती है। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम।


अब बात करते हैं कैमरा सैटअप की। फोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फेस रिकग्निशन से लैस होगा। रियर पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा फीचर में एआई फेस ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो और ग्रुप सेल्फी शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको मिलेगा। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में ताकत देती है 3260 एमएएच की बैटरी। Vivo Y83 के अन्य फीचर में फेस एक्सेस 2.0, गेम मोड 2.0, स्मार्ट स्पि्लट 3.0, ऐप क्लोन और आई प्रोटेक्शन शामिल हैं। इस फोन का वजन 151 ग्राम।

Created On :   2 Jun 2018 11:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story