सारा के नवाबी नखरों से परेशान हई 'केदारनाथ' की टीम
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन चर्चा है कि सारा के नवाबी नखरों से केदारनाथ की पूरी टीम परेशान हो गई है।
फिल्म में सारा के ऑपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू होगी है। शूटिंग शुरू हुए अभी जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही हुए हैं और सारा है कि अपनी एक्टिंग और मेहनत से ज्यादा नखरों के चलते चर्चा में हैं।
रिपोर्ट्स के मताबिक सारा अपनी ड्रेस और लुक को लेकर काफी सलेक्टिव रहती हैं। वो ज्यादातर अपने लुक में बदलाव करवाती रहती हैं। उनके ड्रेस और मेकअप को लेकर नखरों की वजह से शूटिंग में देरी होती है।
इसके अलावा चर्चा ये भी है कि सारा अपने मेकअप और लुक की सेल्फी फोन पर किसी को भेजती हैं। तस्वीर भेजने के बाद उसके जवाब का इंतजार करती हैं। सारा के इन नखरों की वजह से फिल्म की पूरी टीम परेशान है। इस मामले पर डायरेक्टर ने भी सारा से बात की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। फिल्म के सेट पर सारा की मनमानी जारी है।
अब देखना ये कि फिल्म की शूटिंग सारा के नवाबी नखरों के साथ पूरी कैसे होती है।आपको बता दें, फिल्म केदारनाथ साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है। फिल्म जून 2018 को सिनेमाघरों में आएगी।
Created On :   21 Sept 2017 11:36 AM IST