Tata Motors ने गाड़े कामयाबी के झंडे, जानें कितनी हुई ग्रोथ

Tata Motors Passenger Vehicle Sales Grew By 34 Per Cent In April 2018.
Tata Motors ने गाड़े कामयाबी के झंडे, जानें कितनी हुई ग्रोथ
Tata Motors ने गाड़े कामयाबी के झंडे, जानें कितनी हुई ग्रोथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2018 के कुल बिक्री प्रतिशत की घोषणा कर दी है और पिछले साल अप्रैल 2017 के मुकाबले कंपनी ने 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है जो वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। कंपनी ने अप्रैल 2018 में 17,235 यूनिट पैसेंजर वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा अप्रैल 2017 में 12,827 था। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल यूनिट ने घरेलू ऑटो मार्केट में अपनी पॉपुलर हैचबैक टिआगो और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नैक्सन के बड़े योगदान की बदौलत ये ग्रोथ दर्ज की है। टाटा की मानें तो नैक्सन की बढ़ती डिमांड ने टाटा के एसयूवी सैगमेंट की ग्रोथ को तीन गुना कर दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन की हर महीने औसतन 4,100 यूनिट बेच रही है।
 

Image result for tata nexon

 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल ने जहां वित्तीय वर्ष की शुरुआत के हिसाब से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं फरवरी और मार्च 2018 की तुलना में अप्रैल की बिक्री में गिरावट आई है। बहरहाल, टाटा नैक्सन की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बाजार में खलबली मचा रही है और लगातार महीने-दर-महीने इसकी बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। इसके अलावा टाटा नैक्सन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2018 में भी पार्टनर बनी हुई है, जिससे इस कार को खासा प्रमोशन भी मिल रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल में प्रमोशन और टाटा नैक्सन एएमटी लॉन्च के बाद एसयूवी की बिक्री पर क्या फर्क पड़ेगा।

 

Image result for tata tiago

 

टाटा के कमर्शियल वाहनों की बात करें तो देश में कंपनी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अप्रैल 2018 में 36,276 यूनिट वाहन बेचे हैं जो पिछले साल अप्रैल में 16,017 यूनिट था और इसके साथ ही कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 126 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट के वाहनों को भारत स्टेज 4 एमिशन वाला होना अनिवार्य करने के बाद कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में भारी गिरावट दर्ज की थी जो दोबारा अपनी जगह पर आ गई है। निर्यात की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2018 में 3,010 यूनिट बेची हैं जिससे कंपनी का निर्यात अप्रैल 2017 की तुलना में 41 प्रतिशत तक बढ़ गया है। गौरतलब है कि निर्यात में टाटा के पैसेंजर और कमर्शियल वाहन दोनों शामिल हैं।

 

Image result for tata tigor

Created On :   3 May 2018 3:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story