- Home
- /
- सीसीटीवी में कैद हुए पचमढ़ी आर्मी...
सीसीटीवी में कैद हुए पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर भागने वाले संदिग्ध
डिजिटल डेस्क, भोपाल। खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर मध्यप्रदेश के पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल और कारतूस चुराकर भागने वाले संदिग्ध एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। संदिग्ध युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस को संदिग्ध आरोपियों का एक वीडियो मिला है जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Madhya Pradesh: The man (in black shirt) who posed as an Army officer fled with two INSAS assault rifles belonging to the sentries guarding the Army Education Corps (AEC) Training Centre in Pachmari, yesterday, was caught on CCTV of a restaurant later. pic.twitter.com/IEwAZW8bbP
— ANI (@ANI) December 7, 2019
आपको बता दें कि शुक्रवार तड़के इन संदिग्धों ने आर्मी कैंप में इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस संभावित ठिकानों की नाकेबंदी कर युवकों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, दोनों संदिग्ध पिपरिया से टैक्सी के जरिए आर्मी कैंप पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे उसी टैक्सी से वापस पिपरिया आ गए। पुलिस द्वारा टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि पचमढ़ी से लौटते समय उनके पास क्रिकेट बैट रखने वाला बैग था जिसे वह कंधे पर टांगे हुए थे। दोनों पंजाबी में बात कर रहे थे। पुलिस ने रेलवे पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है।
Created On :   7 Dec 2019 11:57 AM IST