Piano देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और कर बैठी ये, देखें वीडियो

Sushmita Sen playing piano in chennai taj, watch beauty with talent
Piano देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और कर बैठी ये, देखें वीडियो
Piano देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और कर बैठी ये, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क,चैन्नई। बॉलीवुड की सुपस्टार एक्टर और दो लड़कियों की मां सुष्मिता सेन लाखों दिलों की धड़कन हैं। एक लम्बे अरसे कर बॉलीवुड पर राज करने वाली सुष्मिता सेन काफी समय से पर्दे से दूर हैं। और वो अपना पूरा ध्यान अपनी बेटियों की परवरिश पर लगा रही हैं।

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ग्लैमर की दुनिया का एक बड़ा नाम है। और आज भी युवा लड़कियां उसको अपना स्टाइल आइकन मानती हैं। ब्यूटीफुल होने के साथ-साथ सेन एक सामाजिक जीवन से जुड़ी और नेक दिल इंसान भी हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगभग अलविदा कह चुकी सुष्मिता अब भी अपने फैंस का पूरा ध्यान रखती हैं और वो लगातार सोशल मीडिया पर भी सक्रिय देखी जाती हैं। हाल फिलहाल सुष्मिता ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो चैन्नई के होटल ताज में पियानों बजाती नजर आ रही हैं।

 

Created On :   21 Sept 2017 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story