पैर छूने आए फैन को धक्का मार विवादों में घिरे कमल हासन, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुपर स्टार कमल हासन की मुसीबतें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। उनका नाम उन लोगों में शुमार होने वाला है जो न चाहते हुए भी कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में वायरल हो रहा एक वीडियो उनकी परेशानियों को और बढ़ाता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने एक तरफ फैंस के सामने उनकी छवि को दागदार किया है वहीं दूसरी और उन्हें फिर से आलोचकों के निशाने पर ला खड़ा किया है। कमल हासन फिल्मों से दूरियां बना चुके हैं और फिलहाल राजनीति में आने की तैयारी में जुटे हैं, ऐसे में ये वीडियो कमल हासन की मुश्किलें बढ़ाता दिखाई दे रहा है।
पैर छूने आए फैन को दुत्कारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कमल हासन लाल टी-शर्ट पहने बिल्डिंग से निकलते दिखाई दे रहे हैं। उनके आस-पास पूरा सिक्योरिटी स्टाफ है और पुलिस भी मौजूद है, तभी जामुनी रंग का शर्ट पहने एक युवक कमल हासन के पैर छूने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। पुलिस उसे पीछे खींचती है लेकिन वो आदमी भाग कर आगे बढ़ता है और कमल हासन के पैर छूने के लिए आगे बढ़ता है कि इतने में कमल हासन उसे धक्का मारकर पीछे धकेल देते हैं।
कमल हासन के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके विरोध की हवा चल पड़ी है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा है "कमल हासन जी आपने अपने प्रति नकारात्मक माहौल बना लिया है, ऐसे अगर आप राजनीति में आते हैं तो आपकी हार निश्चित है।"
#Kamal Haasan you are for sure generating lots of negative votes. If you ever contest, be prepared to lose your deposit.
— KrishNaKumar G Iyer (@kkgiyer1969) November 19, 2017
हालांकि इस वीडियो घटना का एक और वर्जन कमल हासन के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें उसी घटना का दूसरा वीडियो पोस्ट किया गया है और लिखा है कि "ये उसी घटना का दूसरे एंगल से वीडियो है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कमल हासन ने किसी को धक्का नहीं मारा, वो पुलिस थी जिसने धक्का मारा, कमल हासन को बिना बात के विवाद में घसीटा जा रहा है।"
*Original Video Another Angle*
— Kamal Haasan Fans (@KamalHaasanFans) November 26, 2017
*Clearly shows that #KamalHaasan didn"t beat anyone police pushed the man who fell at #Kamal legs while climbing down the stairs
*Cheap behaviour by "ONE FAN GROUP" who stopped so low spreading old edited video to bring down Kamal"s popularity pic.twitter.com/HIPCK5QOxp
Created On :   27 Nov 2017 2:07 PM IST