स्ट्राइप्स का फैशन रहता है हमेशा इन,जरूर करें वॉर्डरोब में शामिल

Stripes always have fashion, these are definitely included in the wardrobe.
स्ट्राइप्स का फैशन रहता है हमेशा इन,जरूर करें वॉर्डरोब में शामिल
स्ट्राइप्स का फैशन रहता है हमेशा इन,जरूर करें वॉर्डरोब में शामिल

डिजिटल डेस्क,भोपाल। हर साल फैशन के नए ट्रेंड्स आते हैं, लेकिन कई फैशन ट्रेंड्स इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि उनका दौर बार-बार लौट कर आता है। ऐसा ही स्ट्राइप्स के साथ हैं, ये कभी भी आउट नहीं हुआ है और ना शायद कभी आउट होगा। इसे हर दौर में पसंद किया जाता है। स्ट्राप्स हर वक्त और हर तरह के कपड़ों पर खुद को जमा लेते हैं, इसलिए हर लड़की के पास स्ट्राइप्स जरूर होना चाहिए और इसे कैरी करना भी आना चाहिए। आइए जानते ही कि स्ट्राइप्स के साथ हम किस तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं।

स्कर्ट और पैंट्स के साथ हैं इन

स्ट्राइप्ड टॉप के ऊपर जैकेट या कॉर्डिगन, गुलाबी ठंड में अपना स्टाइल मेनटेन करने का अच्छा आइडिया है। पैन्ट्स हों या स्कर्ट, कैजुअल हों या फॉर्मल्स, स्ट्राइप्स हर तरह के कपड़ों पर अपनी जगह बना लेते हैं।

ब्लैक एंड वाइट लॉन्ग स्ट्राइप्स स्कर्ट के साथ एक परफेक्ट ड्रेस साबित होंगे। आपके वॉर्डरोब में कम से कम एक ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्ड टॉप या शर्ट तो होनी ही चाहिए। इनके होने से कभी बिना प्लान किए अचानक कहीं जाना पड़ जाए तो भी आपको "क्या पहने?" नहीं सोचना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-अंबानी फैमिली का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप

ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स दे न्यू लुक

ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स से बोर हो जाएं तो आपके पास हर रंग के विकल्प हैं। आप जितना चाहें उतना एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स पर हल्की ज्वूलरी आपको झट से पार्टी रेडी कर देंगी

इतना ही नहीं, स्ट्राइप्स के साथ ली जाने वाली अन्य एक्सेसरीज के साथ भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। स्ट्राइप्स पहनने पर फोन कवर, हैंड बैग, घड़ी आदि चीजों पर जरा सा ध्यान देकर आप अपने स्टाइल को सबसे अलग और खास बना सकती हैं।

Created On :   23 Sept 2017 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story