पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित हिंदू मंदिर 72 साल बाद फिर से खुला

Sialkots Hindu temple re-opens after 72 years
पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित हिंदू मंदिर 72 साल बाद फिर से खुला
पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित हिंदू मंदिर 72 साल बाद फिर से खुला
हाईलाइट
  • सियालकोट में स्थित एक हजार साल पुराना हिंदू मंदिर 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया

डिजिटल डेस्क, सियालकोट। पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित हिंदू मंदिर को करीब 72 साल बाद फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है। हिंदुओं का यह मंदिर एक हजार साल पुराना है, जो कि पिछले 72 सालों से सील था, लेकिन अब इस मंदिर को आम लोगों के लिए फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सरदार तेजा सिंह द्वारा निर्मित शवला तेज सिंह मंदिर विभाजन के दौरान बंद कर दिया गया था। भारत में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के विरोध में 1992 में एक भीड़ द्वारा क्षतिग्रस्त करने के बाद हिंदूओं ने मंदिर का दौरा करना बंद कर दिया था। प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर मंदिर को खोलने का यह कदम उठाया गया है। उपायुक्त बिलाल हैदर ने कहा, लोग कभी भी यहां यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं। सरकार ने यह भी कहा कि मंदिर को संरक्षित और बहाल करने का काम जल्द शुरू होगा।

Created On :   29 July 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story