शोभा डे ने ली राहुल पर चुटकी, कुत्ते के साथ फोटो पोस्ट कर किया ये कमेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने कुत्ते ‘पीडी’ को लेकर ट्वीट करने के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस दौरान उन्हें कई बार विपक्ष के निशाने पर भी आना पड़ा। अब लेखिका शोभा डे ने भी ट्वीट के जरिए राहुल की चुटकी ली है। शोभा डे ने अपने पालतू कुत्ते गोन्ग ली के साथ एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए लिखा है कि वह भी अपने कुत्ते को ट्वीट करना सिखा रही हैं।
उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने पालतू कुत्ते गोन्ग ली को ट्वीट करना सिखा रही हूं। अगर वह पीडी के मुकाबले आधा भी सीख जाती है तो हम बिजनेस करेंगे।’ शोभा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने शोभा के कुत्ते के नाम का मजाक बनाया और कहा कि उन्हें चीनी नहीं चाहिए, देसी चाहिए।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी के ट्वीट्स को काफी ज्यादा लाइक किया जा रहा था और रिट्वीट्स किया जा रहा था, इस पर लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर ये सारे ट्वीट्स राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से कौन कर रहा है।
ट्विटर पर बढ़ती राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर सवाल उठाने वालों को राहुल गांधी ने बेहद मजाकिया तरीके से जवाब देते हुए कहा था कि उनके ट्वीट्स उनका पालतू कुत्ता पीडी करता है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर राहुल गांधी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर इतना शानदार परफॉर्म कैसे कर रहे हैं।
Created On :   30 Oct 2017 7:50 PM IST