बाढ़ प्रभावितों के साथ शिवराज ने दिया धरना, रात में गाया भजन, कांग्रेस ने ली चुटकी
- कांग्रेस ने शिवराज सिंह के धरने का बताया नौटंकी
- मंदसौर में बाढ़ से हुई तबाही और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया
- शनिवार शाम को भजन मंडली के साथ भजन भी गाया
डिजिटल डेस्क, मंदसौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बाढ़ से हुई तबाही और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को धरना दिया। उन्होंने दिन में राज्य की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और शाम को भजन मंडली के साथ भजन भी गया, जिस पर कांग्रेस ने शिवराज के धरने को नौटंकी करार दिया है। हालांकि शिवराज ने कांग्रेस के इस बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि, जनता के हर आंदोलन को नाटक और नौटंकी कहना, जनता का अपमान है।
श्री @ChouhanShivraj ने मंदसौर के बाढ़ पीड़ितों के साथ कमलनाथ सरकार को नींद जगाने हेतु कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित रात्रि जागरण में भजन कीर्तन किया। #शिवराज_बाढ़_पीड़ितों_के_साथ pic.twitter.com/9BXXZiLJ6q
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 21, 2019
चौहान ने मंदसौर और नीमच के बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर शनिवार को मंदसौर में धरना दिया। इस दौरान चौहान ने पीड़ितों की समस्याओं और राज्य सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की। देर शाम को धरना स्थल पर ही भजन मंडली का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर चौहान भी भजन गाने से नहीं चूके। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता नोट न्यौछावर भी कर रहे हैं।
प्रदेश की जनता कमलनाथ सरकार से त्रस्त है। आज मंदसौर में सैकड़ों लोगों ने मुझे अपनी समस्याएँ सुनाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 21, 2019
सरकार तो अब भी चैन की नींद सो रही है। मैंने अनेक प्रयत्न किये लेकिन न तो मंत्री सक्रिय हुए और न ही अधिकारी! अब नींद से जगाने के लिए मैंने भजन और रात्रि जागरण आरम्भ कर दिया है! pic.twitter.com/VYUxjItGLM
इस वीडियो को पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, पिछले दिनों मंदसौर व नीमच जिले के हजारों लोग बेघर और बर्बाद हुए। दिन भर उनके हक की लड़ाई की बात करने वाले नौटंकीबाज बाढ़ पीड़ितों के नाम पर पैसे लुटा रहे हैं ,नाच गाने एवं कव्वालियों का आनंद ले रहे हैं। सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता एवं अन्य ने भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पर रुपये लुटाए।
शिवराजसिंह जी मंदसौर में बाढ़ पीड़ित किसानों का उपहास उड़ा रहे हैं , जश्न मना रहे हैं ।उनके सांसद और विधायक नृत्य में डूबे जा रहे हैं, पैसे लुटा रहे हैं । शर्मनाक ।
— Abhay Dubey (@abhaydubey3) September 21, 2019
ये किसानों के लिए धरना नहीं - दिखावाऔर धोखा है। pic.twitter.com/uIXqKPNqNg
इसके बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, मैं कमलनाथ जी से निवेदन करता हूं कि वे अपने मंत्रियों को बयानबाजी से रोकें। जनता के हर आंदोलन को नाटक और नौटंकी कहना, जनता का अपमान है।
मैं कमलनाथ जी से निवेदन करता हूँ कि वे अपने मंत्रियों को बयानबाजी से रोकें। जनता के हर आंदोलन को नाटक और नौटंकी कहना, जनता का अपमान है। pic.twitter.com/w4AFjEGY7P
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2019
Created On :   22 Sept 2019 1:30 PM IST