Samsung Galaxy S9+ Sunrise Gold की बिक्री शुरू

Samsung Galaxy S9+ Sunrise Gold Edition now on sale in India.
Samsung Galaxy S9+ Sunrise Gold की बिक्री शुरू
Samsung Galaxy S9+ Sunrise Gold की बिक्री शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेमसंग मोबाइल को पसंद करने वालों इंतजार खत्म हुआ। Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोन का सनराइज गोल्ड रंग एडिशन देशभर के चुनिंदा स्टोर पर आज से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। इससे पहले Samsung Galaxy S9+ ब्लैक, ब्लू और पर्पल रंग में उपलब्ध था। लेकिन अब गोल्डन रंग पसंद करने वालों को देखते हुए कंपनी ने इस नये रंग में फोन को लॉन्च किया है। सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप फोन को जोर-शोर से लॉन्च किया था। इस फोन को टक्कर देने के लिए गूगल पिक्सल, वनप्लस 6 और हॉनर 10 जैसे स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स ने भी बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

Image result for Samsung Galaxy S9+ sunrise gold edition

 

ये भी पढ़ें : Asus ZenFone 5Z की कीमत और खूबियों का खुलासा

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वजन 189 ग्राम। वहीं फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट हैं- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। इस शानदार फोन में आपको आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

ये भी पढ़ें : नये अपडेट के बाद Nokia X6 में दिए गए नॉच को अब खुद हटा पाएंगे

 

Image result for Samsung Galaxy S9+ sunrise gold edition

 

ये भी पढ़ें : Vivo Nex S, Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फोन के शानदार स्मार्टफोन

कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy S9+ के सनराइज गोल्ड वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये होगी। स्मार्टफोन खरीदने के साथ सैमसंग की ओर से वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। Paytm mall या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 9,000 रुपये का कैशबैक शामिल है। स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए 15 जून को ही सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया था। हालांकि नया सनराइज गोल्ड एडिशन सिर्फ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

Created On :   20 Jun 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story