- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy J6 की कीमत में बड़ी...
Samsung Galaxy J6 की कीमत में बड़ी कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy J6 खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। खबर है कि सैमसंग ने Galaxy J6 की कीमतों में कटौती की है। 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने 3 महीने पहले मई में लॉन्च किया गया था। इस दौरान कंपनी ने Samsung Galaxy J8 को भी लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13990 रुपये थी। वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये थी। हाल ही में खबर आई थी कंपनी ने 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की थी।
जाने माने रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि Samsung Galaxy J6 के 32 जीबी वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा और 64 जीबी वेरिएंट को 14,990 रुपये में। देखा जाए तो कंपनी ने दोनों फोन्स की कीमत में 1000 रुपये कम कर दिए हैं। नई कीमत पर यदि आप फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया और सैमसंग शॉप की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है।
#SamsungGalaxyJ6 #PriceDrop
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) August 1, 2018
Effective today
J6(32)GB Now for Rs.12990/- only
J6(64) GB Now for Rs.14990/- only pic.twitter.com/Ut6dDrSf0Q
स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात करते हैं कैमरे की, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले सैमसंग के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही फैनल पर बेहतर तस्वीरों के लिए एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में कंपनी ने एक्सीनॉस 7 सीरीज के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Samsung Galaxy J6 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिेएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है।
Created On :   2 Aug 2018 11:18 AM IST