अमेरिका में शिवराज ने थपथपाई अपनी पीठ, इधर आ गए निशाने पर
डिजिटल डेस्क,वॉशिंगटन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया है। अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंवेस्टर्स से बातचीत के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि जब वो वॉशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकले और सड़क पर सफर किया तो उन्हें लगा कि इससे अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश की हैं। इसके बाद से चौहान सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। ट़विटर से लेकर फेसबुक और वाट़सएप्प पर मप्र के कई शहरों की सडकों के फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। गाय से भरी सडकें और गडढों से पटी सडकें सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आ गई हैं। यहां तक की चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी की खराब सडके भी सोशल मीडियाा पर अपलोड की जा रही हैं। ऐसे में भाजपा के प्रवक्ताओं को मैदान में आकर सफाई देनी पड रही है। मप्र में हर दिन सडक हादसों में 27 लोगों की जान जाती हैं।
down at Washington Airport travelled on roads, I felt roads in MP are better than US: Madhya Pradesh CM in Washington DC pic.twitter.com/saMTLqKDqT
— ANI (@ANI) October 24, 2017
गौरतलब है कि शिवराज 1 सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिका में इंवेस्टर्स को न्योता देते हुए सीएम ने कहा कि मप्र में इंवेस्टर्स को सभी सुविधाएं मिलेंगी। शिवराज ने कहा कि मप्र ने पिछले कुछ सालों में करीब 1 लाख 75 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई हैं। सभी गांव और शहर पक्की सड़कों से जोड़ दिए गए हैं। शिवराज ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है। हाल ही में लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (GST) से भारत में एक बड़ा आर्थिक सुधार आया है और निवेशकों के लिए नई संभावनाएं खुली हैं।
India today is on the cusp of great economic progress under the leadership of PM Narendra Modi. GST is a game changing tax reform: MP CM pic.twitter.com/ntjkcNGsX5
— ANI (@ANI) October 24, 2017
सिंधिया ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संभावित चेहरे और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज के दावे पर सवाल उठाए हैं। सिंधिया ने आंखों से पट्टी उतारकर हकीकत देखने के लिए कहा है।
कोई इनकी आँखों से पट्टी उतारे - @ChouhanShivraj जी आंखे खोलिये और #सचकासामना कीजिये| ये है हकीकत। #MPRoadshttps://t.co/htQgTqSY9D https://t.co/Q5Jfm139Gj
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) October 25, 2017
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
शिवराज ने जैसे ही मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया, सोशल प्लेटफॉर्म पर वो निशाने पर आ गए। लोग मध्य प्रदेश की खराब सड़कों की तस्वीरें पोस्ट करने लगे, साथ ही अमेरिका के इंफ्रास्ट्रक्चर से तुलना करने लगे। ट्विटर पर #MPRoads ट्रेंड भी करने लगा।
CM himself observe cleaness all roads every month with plenty of water #MPRoads pic.twitter.com/b399ZkC1xK
— Ratnesh Mishra (@06_ratnesh) October 24, 2017
Shivraj is right, this view of Washington"s main street says everything #MPRoads pic.twitter.com/dtzUyQYHOp
— हिन्द का ताज (@TheUnique_007) October 25, 2017
MP में सड़क हादसों से रोज जाती हैं 27 जानें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी की सड़कों को भले ही अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया हो लेकिन आंकड़े कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। 2015 के एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक एमपी में रोज 112 सड़क हादसे होते हैं।
सड़क हादसे में हर दिन 27 लोगों की जान जाती है। इतना ही नहीं देश में सड़क हादसों के मामले में एमपी चौथे नंबर पर है। यही वजह है कि शिवराज के बयान के बाद वो निशाने पर आ गए।
Created On :   25 Oct 2017 7:59 AM IST