बच्ची से रेप, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोलियां, 2 की मौत
डिजिटल डेस्क, कसूर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने में आई है। एक मासूम के साथ की हुई हैवानियत के बाद देश में बवाल मच गया है। पंजाब प्रांत के कसूर शहर की रहने वाली 8 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव एक कूड़े के ढेर से बरामद हुआ है।
Let’s celebrate our political wins our opponents defeat..let’s claim sacrifices for democracy support the false claimants because this girl Zainab age 7 raped by men, killed thrown in garbage in Kasur is NOT an issue. Who cares about people’s issues? #ShameonUs pic.twitter.com/Kr72fzWhh7
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) January 9, 2018
बच्ची के परिजनों का कहना है कि उसे भीड़-भाड़ वाले इलाके से अगवा किया गया था। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह गुनहगारों को जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
मासूम के साथ हुई इस बर्बर घटना के बाद शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने हाथों में डंडे और पत्थर लेकर डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पर धावा बोल दिया। इस दौरान लोगों को शांत कराने आई पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो नागरिकों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में और गुस्सा फूट गया है।
इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बच्ची के साथ एक अजनबी दिखाई दे रहा है। फुटेज को देखने के बाद लोगों में गुस्सा और भड़क गया। प्रदर्शन करने आए लोगों पर एक पुलिसकर्मी के गोली चलाए जाने को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसे हवा में फायर करने को कहा गया फिर भी कैसे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस की ऐसी उदासीनता के खिलाफ लोगों में भारी रोष हैं।
Latest update on #Kasur incident:
— Govt Of The Punjab (@GovtOfPunjab) January 10, 2018
Chief Minister Punjab @CMShehbaz has constituted the Joint Investigation Team under Additional IG Abubakar Khuda Bakhsh to submit report within 24 hours. JIT includes officials from ISI IB as well.
जानकारी के अनुसार, पुलिस बच्ची की लाश मिलने के बाद भी परिवारवालों को देने से बच रही थी। पुलिस को आशंका है कि कहीं लोगों का गुस्सा दंगे का रूप न ले ले। फिलहाल बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की फॉरेंसिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वहीं बच्ची के पिता का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, वह उसकी लाश को नहीं दफनाएंगे। बच्ची की मां ने कहा कि उन्हें बस न्याय चाहिए। पंजाब प्रांत के सीएम शाहवाज शरीफ ने भी जांच के लिए आदेश दिए हैं। कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
IMPORTANT:
— Govt Of The Punjab (@GovtOfPunjab) January 10, 2018
All 4 accused policemen who opened fired on protestors in Kasur have been arrested. Investigation is underway.
JIT is working on Zainab murder case and will apprehend all those involved in this heinous crime soon. #JusticeForZainab
एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि आरोपी को खोजिए जिसने ऐसा किया है, उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो ऐसे लोगों के लिए एक उदाहरण बने।
Find him!!! Do what it takes to find him and make an example out of him for Gods sake !! An example which scares anyone to even think about doing something like this again. @pid_gov @GovtOfPunjab #JusticeForZainab https://t.co/t0GTUo9AjT
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) January 10, 2018
The picture of Zainab’s rapist killer is clearly captured. Why he is still roaming freely? Can our agencies and authorities capture him? Can we please catch this animal and punish him publicly? Can we do something to protect our children? #JusticeForZainab#Justice4Zainab pic.twitter.com/Z7GghqvaTd
— Ihtisham ul Haq (@iihtishamm) January 10, 2018
वकील एम जिबरान नासिर ने भी इस घटना को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि "प्रत्येक बच्चा जिसके साथ इस तरह के यौन उत्पीड़न की घटनाएं होतीं और इसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। हर उस बच्चे के लिए हमें न्याय चाहिए। #Justiceforzainab
#JusticeForZainab, Justice for every child who suffers sexual abuse or rape. Justice for every child who is killed afterwards and also for every child who survives and then is told by society to live in silence and consider his/her pain as his/her guilt. Justice for every child pic.twitter.com/kMwEHhMcFU
— M. Jibran Nasir (@MJibranNasir) January 10, 2018
Created On :   11 Jan 2018 8:17 AM IST