लंबे बालों को मैनेज करने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स

Problems in Managing Long Hair,try these tricks to care your hair
लंबे बालों को मैनेज करने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स
लंबे बालों को मैनेज करने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स

डिजिटल डेस्क,भोपाल। आज कल लंबे बालों का क्रेज काफी बढ़ गया है। लड़कियां तो लड़कियां, लड़के भी आपको चोटी बांधे नजर आ जाते हैं। लेकिन लंबे बालों को मैनेज करना बेहद मुश्किल हैं। इनके डैमेज होने का डर सबसे ज्यादा होता है। खासतौर पर तब जब इन्हें खुला रखा जाता है। लंबे बालों को ध्यान रखना अपने-आप में एक टास्क होता है। इनका खास ध्यान रखना जरूरी भी होता है ताकि आपके बाल लंबाई के साथ-साथ-खूबसूरत भी बने रहें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स जो आपके बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रहेंगे।

कंघी करने के लिए अपनाएं सही तरीका
गीले बालों में कंघी करने से बाल टूटते हैं। अपने गीले बालों को सबसे पहले तौलिए से पोंछकर सुखा लें और उसके बाद बालों पर स्मूथनिंग क्रीम या बालों को उलझने से बचाने वाला स्प्रे इस्तेमाल करें। इसके बाद बालों को सुलझाने के लिए सामान्य कंघी की जगह चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। कंघी करते वक्त हमेशा जड़ों से शुरुआत कर टिप्स तक जाएं। इससे बाल कम खिंचेंगे और कम टूटेंगे।

बालों को उलझने ना दे
लंबे बाल हमेशा ज्यादा उलझते हैं। ऐसे में दिनभर में सिर्फ एक बार बालों में कंघी करने की बजाए थोड़ी-थोड़ी देर में रेग्युलर ब्रशिंग करते रहने से आप अपने बालों को उलझने से बचा सकती हैं और ऐसा करने से बालों का टूटना भी कम होगा। बालों की गांठ को सुलझाने के लिए आप पैडल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ज्यादा शैंपू न करें
अपने बालों के साथ की गई सबसे बड़ी गलती है हर दिन शैंपू करना। हर दिन शैंपू करने से बालों का नैचरल ऑयल खत्म हो जाता है और बाल ड्राई और डल हो जाते हैं। एक सप्ताह में 2 से 3 बार शैंपू करना बहुत है। इससे ज्यादा बार करने से बालों को नुकसान होता है।

ये भी पढ़े-इन चीजों से झड़तें है बाल, भूल कर भी ना खाएं

जरूर लगाएं कंडिशनर 
हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों में शैंपू करने के बाद कंडिशनर लगाना बेहद जरूरी है। कंडिशनर लगाने से बाल हाइड्रेटेड और स्मूथ रहते हैं जिसका मतलब है कि आपके बाल कम उलझेंगे और कम टूटेंगे।

बालों को दोमूहें होने से बचाएं
स्पिल्ट एंड्स की वजह से आपके बाल पतले दिखने लगते हैं। बालों से संबंधित बहुत सी गलतियां हैं जैसे- बहुत ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल, बालों को बहुत रफली सुखाना, बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करना, इन सब वजहों से स्पिल्ट एंड्स की समस्या होती है। अपने बालों के साथ कोई गलती न करें और स्पिल्ट एंड्स हों तो रेग्युलर बेसिस पर बालों को ट्रिम कराती रहें।

बालों को बहुत टाइट न बांधें 
बालों को बहुत टाइट करके जूड़ा या पोनीटेल बांधने से भी बाल खिंचते हैं। ऐसे में बालों को नुकसान होने से बचाने के लिए जितना संभव हो उतना ढीला जूड़ा या चोटी बनाएं। इसके अलावा चोटी बनाने के लिए प्लास्टिक के रबर बैंड की जगह फैब्रिक कवर इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें।

हेयर ट्रीटमेंट है जरूरी
हेयर मास्क,ऑयलिंग और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर हर सप्ताह बालों की ट्रीटमेंट करें। रफ और ड्राई बालों के लिए ऑयल ट्रीटमेंट बेस्ट है। बालों में तेल लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से बाल धोएं और फिर शैंपू करें।

Created On :   16 Sept 2017 3:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story