मन की बात में बोले पीएम, ई-सिगरेट से रहें दूर, गांधी जयंती पर लें स्वच्छता का संकल्प
- दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 सितंबर) रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देशवासियों से गांधी जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लेने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और ई-सिगरेट, तंबाकू के नशे दूर रहने की अपील की। पीएम मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम की शुरुआत में मशहूर गायिका लता मंगेशकर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- हम दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता है। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के साथ बातचीत को सभी के साथ शेयर किया और कहा उम्र के इस पड़ाव पर भी लता दीदी काफी ऐक्टिव हैं।
PM Modi in #MannKiBaat : There would hardly be anyone who does not show utmost regard for Lata Mangeshkar ji. She is elder to most of us and has been witness to different eras in the country. We address her as "didi". She turns 90 today. pic.twitter.com/aGBg67I4Kf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ खास बातचीत शेयर की। पीएम ने अमेरिका रवाना होने से पहले लता मंगेशकर को फोन कर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी। उन्होंने मशहूर गायिका को 90वें जन्मदिन की बधाई देने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा, यह बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच हुए संवाद जैसा था।
पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि, दशहरा, दीवाली, भाई दूज और छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों नवरात्रि के साथ ही आज से त्योहारों का माहौल फिर एक बार नयी उमंग, नयी ऊर्जा, नया उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा। इन त्योहारों में परिवार के सब लोग साथ होंगे, घर खुशियों से भरे होंगे लेकिन हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। इसी को तो कहते हैं- चिराग तले अंधेरा। इन त्योहारों का असली आनंद तभी है जब यह अंधेरा छठे और उजियाला फैले। हम वहां भी खुशियां बांटे जहां अभाव है। इस त्योहार कई गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करें।
Mann Ki Baat - Live#PMonAIR https://t.co/YzH6DSvJ84
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा, हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है क्योंकि बेटियां सौभाग्य और समृद्धि लाती हैं। क्या इस बार हम अपने समाज में, गांवों में, शहरों में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं। हमारे बीच ऐसी कई बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत और लगन से, टैलंट से परिवार का, समाज का, देश का नाम रोशन कर रही होंगी। क्या इस दिवाली पर भारत की इन लक्ष्मी के सम्मान में हम कार्यक्रम कर सकते हैं?
Today I want to talk about a great personality.We all Indians have great respect for her. She is elder to all of us, has been witness to various phases our country has passed through.
— Doordarshan News (@DDNewsLive) September 29, 2019
We all call her`Lata Didi’. Before I left for abroad, had a chance to speak with Didi over phone pic.twitter.com/kXfYRKbz4c
पीएम मोदी ने तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि, तंबाकू के नशे से दूर रहें। तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमने हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है। हमें नशे के इस नए तरीके से दूर रहने की जरूरत है।
PM Narendra Modi: There is very little awareness among people about e-cigarettes. They are completely unaware of its danger and for this reason sometimes e-cigarettes find their way into homes out of curiosity. https://t.co/xi7zWbN2Qf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि इस 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें। पीएम ने कहा, बापू की 150वीं जन्म जयंती पर स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें। स्वच्छता अभियान चलाने वाले प्लॉगर युवा रिपुदमन से मन की बात में संवाद करते हुए पीएम मोदी ने उनकी पहल के लिए बधाई दी। साथ ही उनके इस पहल को खेल मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर को आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।
Ripudaman Belviji is making unique effort by attempting plogging! When I 1st encountered the term #Plogging, it was novel even to me. Perhaps this word is in usage in certain measure in foreign lands. But, in India, Ripudaman has promoted it to great extent. #PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/VkszAGlq5u
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 29, 2019
पीएम मोदी ने सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले 31 अक्टूबर को हमें देश की एकता के लिए दौड़ लगाना है।
We have to run for the unity of the country on that day in large numbers; elders, everyone, schools, colleges, all of us have to run for unity in lakhs of villages across the span of Hindustan. #PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/WmEPlb1RwS
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 29, 2019
पीएम मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम में टेनिस खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए उनकी काफी तारीफ की। पीएम ने कहा, मैच में हार के बाद भी उनका हौसला काबिल-ए-तारीफ है। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है। मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि जब किसी व्यक्ति में योग्यता और विनम्रता एक साथ समाहित हो जाए, तो वो फिर किसका दिल नहीं जीत सकता है।
If you haven’t heard Medvedev’s speech yet, I shall urge you, especially young friends to watch this video. It holds much for people across the age and class spectra to see and learn.#PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/pIu0XY4S0t
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 29, 2019
पीएम मोदी ने सिस्टर मरियम थ्रेसिया का जिक्र करते हुए कहा- उन्होंने 50 साल के छोटे से जीवनकाल में मानवता की भलाई के लिए जो कार्य किया वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। पोप फ्रांसिस आने वाले 13 अक्टूबर को मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। ईसाई भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई।
It is a matter of pride for every Indian that, on the coming 13th October, His Holiness #PopeFrancis will declare Sister #MariamThresia a saint.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 29, 2019
#PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/oEDXysQRdf
Created On :   29 Sept 2019 9:13 AM IST