इमरान ने कबूला- PAK ने दी जिहादियों को ट्रेनिंग, अमेरिका ने की थी फंडिंग

PM Imran Khan Admits, Mujahideens trained by Pakistan, funded by US, Fought Soviets in Afghanistan
इमरान ने कबूला- PAK ने दी जिहादियों को ट्रेनिंग, अमेरिका ने की थी फंडिंग
इमरान ने कबूला- PAK ने दी जिहादियों को ट्रेनिंग, अमेरिका ने की थी फंडिंग
हाईलाइट
  • आतंकवाद पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा कबूलनामा
  • इमरान ने कहा- 1980 में सोवियत संघ के खिलाफ लड़ने के लिए पाक ने जिहादियों को तैयार किया
  • जिहादियों की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका ने की थी फंडिंग

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद कबूल किया है कि, कई आतंकी संगठन उनकी जमीन पर पैदा हुए हैं और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। इमरान ने इन आतंकी संगठनों के लिए अमेरिका को भी जिम्मेदार ठहराया है। इमरान खान का कहना है कि, 80 के दशक में पाकिस्तान ने ही जिहादियों को ट्रेनिंग दी थी और इसके लिए अमेरिका ने फंडिंग की थी, लेकिन अंत में अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी नाकामी का दोष पाकिस्तान के सिर पर मढ़ दिया, यह सही नहीं है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, उनके देश को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इमरान ने कहा, 80 के दशक में शीत युद्ध के दौरान अफगानिस्तान में सोवियत संघ से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने ही जिहादियों को ट्रेनिंग दी थी, इसके लिए फंडिग अमेरिका की CIA के द्वारा की गई थी, लेकिन एक दशक बाद अमेरिका ने इन्हीं जिहादियों को आतंकी घोषित कर दिया।

आतंक का ठीकरा अमेरिका पर फोड़ते हुए पाक पीएम ने कहा, एक दशक बाद जब अमेरिकी खुद अफगानिस्तान में आ गए तो यह जिहाद नहीं आतंकवाद हो गया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को न्यूट्रल रहना चाहिए था क्योंकि इन संगठनों में शामिल होना नुकसानदेह साबित हुआ है। हमने 70 हजार लोग खो दिए, अर्थव्यवस्था को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और अफगानिस्तान में असफलता के लिए अमेरिका की जगह हम जिम्मेदार ठहराए जाते हैं, यह सही नहीं है।

Created On :   13 Sept 2019 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story