केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने बोला Thanks
डिजिटल डेस्क, तिरुअनंतपुरम। देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हो रहे हंगामे के बीच केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने अपने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। केरल सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में 1-1 रुपए की कटौती की है। पेट्रोल-डीजल के घटे हुए दाम 1 जून से लागू कर दिए जाएंगे। सीएम पिनाराई विजयन ने बुधवार को यह महत्वपूर्ण ऐलान किया।
#Kerala government has decided to reduce the prices of petrol and diesel by 1 Rupee in the state, will come into effect on 1 June: CM Pinarayi Vijayan (File Pic) pic.twitter.com/Yf2wzGm34G
— ANI (@ANI) May 30, 2018
गौरतलब है कि देशभर में पेट्रोल के दाम 80 पार चल रहे हैं। डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-डीजल के इन बढ़ते दामों को लेकर केन्द्र सरकार पर लगातार निशाने साध रही है। ऐसे में केरल की राज्य सरकार ने अपने हिस्से में कटौती कर जनता को राहत पहुंचाने का फैसला किया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केरल सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है। उन्होंने कहा है, "मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। केरल, देश में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्ट करने वाला राज्य है। हमनें राज्य के वित्त मंत्री से फ्यूल प्राइज कम करने की अपील की थी, हालांकि उस समय उन्होंने हमें नकारात्मक जवाब दिया था। अब उन्होंने यह जिम्मेदारी लेते हुए एक अच्छा फैसला लिया है। मैं केरल सरकार को धन्यवाद देता हूं।"
I welcome it. One must also note that Kerala is one of the highest tax collecting states when we appealed(for fuel price cut), their Finance Minister gave negative statement,but now they took responsibility, I thank them for it: Petroleum Min on Kerala cutting fuel price by Re1 pic.twitter.com/F4qCX8XzlS
— ANI (@ANI) May 30, 2018
धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल में 1 पैसे की राहत मिलने वाली बात पर भी सफाई दी है। उन्होंने कहा है, "जब से देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में फेरबदल की पद्धति अपनाई गई है, तब से 1 पैसा, 12 पैसा, 27 पैसा आदि कम-ज्यादा होता रहता है। यह पहली बार नहीं है कि पेट्रोल-डीजल में 1 पैसा कम हुआ हो। हालांकि मैं मानता हूं कि हमारे एक कर्मचारी ने गलती से पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी राहत की खबर दे दी थी।"
Since we moved to the mechanism of daily price change, prices have gone up down by 1 paisa, 12 paise, 27 paise etc, it is not for the first time that there has been a change of 1 paisa. However, today one of our employees made a mistake we accept it: Petroleum Minister pic.twitter.com/3Z1ffahN2C
— ANI (@ANI) May 30, 2018
Created On :   30 May 2018 8:16 PM IST