पद्मावत: करणी सेना के डर से बिहार के सिनेमाघर मालिकों ने रद्द की बुकिंग

Owners Of Cinemahalls Cancelled Booking Of Film Padmaavat In Bihar
पद्मावत: करणी सेना के डर से बिहार के सिनेमाघर मालिकों ने रद्द की बुकिंग
पद्मावत: करणी सेना के डर से बिहार के सिनेमाघर मालिकों ने रद्द की बुकिंग

डिजिटल डेस्क, पटना। "पद्मावत" को लेकर देशभर में करणी सेना के विरोध के बीच अब बिहार में फिल्म की अडवांस बुकिंग बंद कर दी गई है। करणी सेना के आक्रामक रूख को देखते हुए पटना के सिनेमाघरों ने फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग रद्द करने का फैसला किया है।

इस मसले पर बात करते हुए जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "करणी सेना के डर से सिनेपोलिस ने न सिर्फ "पद्मावत" की बुकिंग बंद कर दी बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कर्मचारियों को धमकाने के बाद हो चुकी 50 बुकिंग भी रद्द कर दीं।"

गया जिले में भी बैन
गया जिले में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघरों के मालिकों ने "पद्मावत" न दिखाने का फैसला किया है। यह हाल भागलपुर और पूर्णिया जिलों के सिनेमाघर मालिकों का भी है। उन्होंने भी "पद्मावत" पर बैन का फैसला किया है। पिछले 10 दिनों में राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन किया है।

पुलिस ने कहा कि बीते सप्ताह मुजफ्फरपुर जिले के एक सिनेमाघर में कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला किया था और "पद्मावत" के पोस्टर फाड़ते हुए धमकी दी थी कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो वे सिनेमाघर को आग के हवाले कर देंगे।
 
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि वह पद्मावत फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देगी। करणी सेना का कहना है कि अगर फिल्म रिलीज होती है और कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली होंगे। करणी सेना ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह फिल्म देखेगी, लेकिन अब उसने ऐसा करने से मना कर दिया है।

25 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म
25 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट तय है, जिसके लिए अन्य फिल्मों ने भी अपनी रिलीज डेट बदल ली है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। जिसमें फिल्म के बदलावों का जिक्र भी है। घूमर गाने में भी दीपिका की कमर को वीएफएक्स से छिपा दिया गया है। फिल्म का नाम भी "पद्मावती" से "पद्मावत" कर दिया गया है। कुछ आपत्तिनजक शब्दों को भी हटा लिया गया है। फिल्म में डिस्कलेमर का इस्तेमाल होगा कि फिल्म सती प्रथा का समर्थन नहीं करती है।

Created On :   23 Jan 2018 11:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story