Oppo A9 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15,490 रुपए  

Oppo A9 smartphone launch in India, learn the price and features
Oppo A9 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15,490 रुपए  
Oppo A9 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15,490 रुपए  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर​ दिया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है। ये फोन है Oppo A9, जिसकी कीमत 15,490 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले साल के शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन   
डिस्प्ले

Oppo A9 में 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वी​डियो कॉलिंग के लिए इसमें f/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Oppo A9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर रन करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए Oppo A9 में 4,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

Created On :   19 July 2019 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story