- Home
- /
- MP में लायक-नालायक में उलझी सियासत,...
MP में लायक-नालायक में उलझी सियासत, शिवराज-कमलनाथ आमने-सामने
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है। कमलनाथ को जब बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपना मित्र बताते हैं, तो उन्होंने कहा, "हां वह मेरे मित्र हैं, लेकिन यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कुछ मित्र लायक और कुछ नालायक भी होते हैं।" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक बयानों की बौछार शुरू हो गई।
ट्विटर पर छिड़ी जंग
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "हाथों की रेखाएं तो हमारी भी बहुत खास हैं...तभी तो आप जैसा दोस्त हमारे पास है। कमल का फूल ही सबसे लायक है, जनता ही हमारी नायक है।"
हाथों की रेखाएँ हमारी भी बहुत ख़ास हैं…
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2018
तभी तो आप जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
जो सबसे हमेशा कहते फिरते हैं, बस “कमल” ही लायक है...
हम सब भी आपकी इज़्ज़त करते हैं, और ज़ोर-शोर से दोहराते हैं कि कमल का फूल ही सबसे लायक है, भारतीय जनता ही हमारी नायक है...!!
लायक-नालायक में उलझी बीजेपी-कांग्रेस
इसके बाद भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने ट्वीट किया, एमपी की जनता तीन चुनावों में बता चुकी है कि लायक कौन है और नालायक कौन है? जब सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ को जवाब दिया तो ट्विटर पर #नालायक कमलनाथ ट्रेंड होने लगा। इस पर 5000 से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इसके कुछ देर बाद ही नालायक मामा भी ट्रेंड होने लगा।
हां @OfficeOfKN जी,
— Vijesh Lunawat (@vijeshlunawat) May 7, 2018
शिवराज सिंह नालायक हैं। क्योंकि उन्होंने मध्यप्रदेश की सड़कों को गड्ढों से निकाल कर विश्व स्तरीय बना दिया...
यह @ChouhanShivraj की नालायकियत का सच्चा नमूना है...#NalayakKamalnath
वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया कि कमलनाथजी ने कहा मित्र दो तरह के होते हैं लायक और नालायक! भक्तमंडली उनके नेता को नालायक सुनकर कमलनाथ पर टूट पड़ी, प्रश्न है कि भक्तों ने मामा को लायक क्यों नहीं समझा?
कमलनाथजी ने कहा मित्र दो तरह के होते हैं लायक और नालायक! भक्तमंडली उनके नेता को नालायक सुनकर कमलनाथ पर टूट पड़े
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) May 8, 2018
प्रश्न:भक्तों ने #मामा को लायक क्यों नहीं समझा?. @OfficeOfKN .@rssurjewala .@RahulGandhi .@WithPGV .@priyankac19 .@drhiteshbajpai .@INCIndia#NalayakMama
माफी मांगें कमलनाथ
भोपाल के सांसद आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ को अपनी घटिया टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसी टिप्पणी किसी वरिष्ठ राजनेता को शोभा नहीं देती।
साल के आखिर में है विधानसभा चुनाव
दिग्गज नेताओं के बीच बयानों की तल्खी यूं ही नहीं है। दरअसल मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां एक तरफ शिवराज सिंह चौहान हैं तो दूसरी तरफ हैं कमलनाथ। ऐसे में जुबानी तकरार भविष्य की लड़ाई की जोर आजमाइश है।
Created On :   8 May 2018 9:44 AM IST