1 सेकेंड से बची जान, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘Luckiest पर्सन अलाइव’
डिजिडल डेस्क, भोपाल। दुनिया में कुछ लोग वाकई अपनी किस्मत के बल बूते ही जाने जाते हैं, वो किस्मत के इतने धनी होते हैं कि उनको देखकर न चाहते हुए भी कहना पड़ ही जाता है कि ‘भई किस्मत हो तो ऐसी’। इन लोगों में ऐसी क्या खास बात है ये आपको वीडियो देखने के बाद ही समझ आएगा, देखें कैसे होतें हैं किस्मत के धनी लोग।
#स्केटिंग स्टंट करते आया गाड़ी के सामने
ये वीडियो वाकई डराने वाला है, इसमें एक विदेशी युवक स्केटबोर्ड से करतब दिखा रहा है, इसमें वो पहले स्केटबोर्ड के साथ सीढ़ियों पर चढ़ जाता है, लेकिन जैसे ही वो तेज रफ्तार से सड़क के बीचों-बीच पहुंचता है वैसे ही तेज रफ्तार में एक गाड़ी आ जाती है, और गाड़ी चालक के गाड़ी पर कंट्रोल और उस युवक की स्ट्रॉन्ग डेस्टनी की वजह से वो गाड़ी के नीचे आने में 1 सेकेंड के फेर से बच जाता है।
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति, जिंदा बाहर निकला देखें video
एक कदम से बची जान
ये दूसरा वीडियो एक महिला का है, या कहें कि दूसरी ‘किस्मतवाली’ का है। इस विडियो में एक महिला रेड जैकेट पहने अपनी मस्ती में जा रही है, इतने में जैसे ही वो एक रेस्टॉरेंट के सामने से गुजरती है तभी उसके बेहद पास एक पेड़ गिर जाता है। इस महिला की किस्मत को देखकर सभी हैरान हैं।
Created On :   22 Sept 2017 1:35 PM IST