Nirbhaya Justice: निर्भया को इंसाफ देकर तिहाड़ जेल ने बनाया ये रिकॉर्ड
- 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुआ था गैंगरेप
- तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषी को फांसी
- पवन जल्लाद ने चारों दोषियों को दी फांसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्भया (Nirbhaya) सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में आज (शुक्रवार) सुबह ठीक 5.30 बजे फांसी दे दी गई। इसके साथ ही तिहाड़ (Tihar) के नाम चार दोषियों को एक साथ फांसी देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इन चारों दोषियों को दुष्कर्म के एक मामले में फांसी की सजा दी गई।
निर्भया के दोषियों को अदालत द्वारा दिए गए मृत्युदंड के फैसले को क्रियान्वित करने का काम पवन जल्लाद (Hangman Pawan) ने किया। पवन का परिवार कई पीढ़ियों से जल्लाद का काम करता आ रहा है। पवन के पर-दादा लक्ष्मण, दादा कालू जल्लाद और पिता मम्मू जल्लाद भी फांसी की सजा को क्रियान्वित करने का काम किया करते थे।
Nirbhaya Justice: 7 साल 3 महीने और 3 दिन, हैवानियत की रात से फांसी तक की कहानी...
पवन ने चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाकर आजाद भारत में हुई फांसी को लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। एक ही अपराध के लिए चार दोषियों को एक साथ फांसी देने का यह रिकॉर्ड अब पवन के नाम है।
Nirbhaya Case: बेटी की तस्वीर को गले लगाकर मां ने कहा- आखिरकार तुम्हें इंसाफ
वहीं, डीजी जेल दोषियों की फांसी से पहले 24 घंटे तक जागते रहे और जेल के भीतर ही मौजूद रहे। जेल नंबर तीन के सुपरिटेंडेंट सुनील, एडिशनल आईजी (जेल) राजकुमार शर्मा और जेल के लीगल ऑफिसर पूरी रात जागते रहे। दूसरी ओर फांसी के बाद पवन जल्लाद को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया है।
Created On :   20 March 2020 8:05 AM IST