मॉमी करीना ने कराया पहला फोटोशूट, दिखा सिजलिंग अवतार
By - Bhaskar Hindi |7 Sept 2017 12:02 PM IST
मॉमी करीना ने कराया पहला फोटोशूट, दिखा सिजलिंग अवतार
डिजिटल डेस्क,मुंबई। करीना कपूर खान ने तैमूर के जन्म के बाद पहला फोटोशूट कराया है, जिसमें करीना सिजलिंग हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। करीना का प्रेग्नेंसी के बाद ये पहला फोटोशूट है। इस फोटोशूट में करीना बेबी पिंक और ऑफ वाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। करीना ने फोटोशूट फिल्मफेयर मैगजीन के सितंबर ईशू "द बिग फैशन ईशू" के लिए कराया है।
इस फोटोशूट के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। गौरतलब है कि करीना कपूर खान पिछले साल दिसंबर में मम्मी बनीं और मम्मी बनने के कुछ दिनों बाद से ही करीना ने अपने वजन पर काम करना शुरू कर दिया। आलम ये है कि फरवरी से ही अपने वजन को लेकर कड़ी मेहनत और एक्सरसाइज कर रहीं करीना कपूर अब बेहतरीन शेप में आ गई हैं और कई इवेंट्स में खूबसूरत अंदाज में नजर आ चुकी हैं।
Created On :   7 Sept 2017 4:19 PM IST
Next Story