अगर ये सबूत हाथ नहीं आता, तो शमी मुझे तलाक दे चुका होता : हसीन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद में रोज कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक नया खुलासा रविवार को दोपहर उस वक्त सामने आया जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात सामने रखते हुए हसीन ने कहा कि अगर शमी का दूसरा मोबाइल मेरे हाथ नहीं आया होता, तो अब तक वह मुझे तलाक दे चुका होता।
ये भी पढ़ें : किराने की दुकान चलाते हैं हसीन जहां के पहले पति, किये ये बड़े खुलासे
हसीन ने बताया कि BMW कार से उन्हें शमी का दूसरा मोबाइल मिला था। इसी मोबाइल में शमी के खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं। उसकी सच्चाई मोबाइल से ही सामने आई। इसके बाद उसका उनके प्रति बर्ताव बदल गया। जहां ने कहा कि अगर शमी का यह दूसरा मोबाइल मेरे हाथ नहीं आता, तो वो यूपी पहुंचकर मुझे तुरंत तलाक दे देता। उससे पहले ही यह मोबाइल मेरे हाथ आ गया, जिसके कारण अब शमी काफी मजबूर हो गया है। हसीन ने साफ-साफ कहा है कि अगर शमी के आगे यह मजबूरी नहीं होती, तो वह अभी तक उन्हें तलाक दे चुके होते।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसीन जहां ने कहा कि शमी तो मुझे छोड़कर यूपी भाग रहा था। मगर सही समय पर उसका फोन मेरे हाथ लग गया, नहीं तो आज की तारीख में वो मुझे तलाक भेज चुका होता है। उसे जब ये पता चला कि BMW कार में रखा उसका फोन मुझे मिल गया है जिसमें सारे सबूत हैं, तो उसके बाद शमी के बर्ताव में बदलाव आ गया"।
ये भी पढ़ें : शमी की पत्नी ने देवर पर लगाया रेप का आरोप, कोलकाता में मामला दर्ज
गौरतलब है कि मो. शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट से शमी और अन्य लड़कियों के बीच की गई चैटिंग के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए थे। साथ ही उन्होंने अपने पति शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने और जान से मारने की धमकी देने समेत घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद से ही लगातार शमी की मुसीबतें बढ़ती गईं। बीसीसीआई ने भी उन्हें अपनी "सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट" से बाहर कर दिया है।
कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के आधार पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सबूत के तौर पर हसीन ने पुलिस के समक्ष कुछ कॉल रिकार्डिंग और फेसबुक-वॉट्सअप की गई चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स भी पेश किए हैं।
Created On :   11 March 2018 5:06 PM IST