गर्व की मुस्कान के साथ #MissWorld मानुषी पहुंचीं हिन्दुस्तान, हुआ ग्रैंड वेलकम
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारत को 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का "ताज" पहनाने वाली मानुषी छिल्लर बीती रात भारत लौंट आई हैं। इस मौके पर उनके सभी प्रशंसकों ने मु्म्बई एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया। आपको बता दें मानुषी के एयरपोर्ट पहुंचने से कई घंटों पहले ही उनके फैंस बैनर-पोस्टर लिए उनकी आगवानी के लिए गर्मजोशी से एयरपोर्ट पहुंच गए थे। बता दें, चीन के सान्या में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 118 विश्व सुंदरियों को हराकर हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं, जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं।
That proud feeling to see your national flag and people chanting India India!!! Wow feeling. #IndiaWelcomesMissWorld @ManushiChhillar @MissWorldLtd pic.twitter.com/g5mIfXy1Tn
— Miss India (@feminamissindia) November 25, 2017
अब कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
मानुषी मिस वर्ल्ड के बाद से ही अनेक कार्यक्रमों में वयस्त थी। अब वो 28 नवंबर को हैदराबाद में शुरु होने जा रही ग्लोबल इंटरप्रोनोयरशिप समिट (GES) का हिस्सा बनने जा रही हैं। यहां मानुषी सोनम कपूर के साथ पेनलिस्ट होंगी और "द फीमेल इंफ्लुएंसर: एडवांसिग वुमन अपॉरच्युनिटी इन मीडिया इंडस्ट्री" पर बात करेंगी।
ये भी पढ़ें- इस सवाल के जवाब ने "हरियाणा की छोरी" मानुषी छिल्लर को बनाया "Miss World 2017"
On her arrival in Mumbai, @MissWorldLtd 2017 @ManushiChhillar received a grand welcome at Mumbai airport where thousands of supporters came to get a glimpse of their queen! #IndiaWelcomesMissWorld pic.twitter.com/waqRBLPodn
— Miss India (@feminamissindia) November 26, 2017
गर्व की मुस्कान के साथ पहुंचीं हिन्दुस्तान
गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर भारत की छठी महिला हैं जिनके सिर विश्व सुंदरी का ताज सजा है। मिस वर्ल्ड बनने के बाद वतन लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ जाहिर हो रही थी। आपको भी जानकर हैरानी होगी कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर हिंदुस्तान का मान बढ़ाने वाली मानुषी सिर्फ 20 साल की हैं। पेशे से वो डॉक्टर बनना चाहतीं हैं और हरियाणा के सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वो एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पेशे से उनके माता-पिता भी डॉक्टर हैं।
And our Miss World receives a grand welcome at Mumbai airport! @MissWorldLtd Manushi Chhillar #IndiaWelcomesMissWorld @ManushiChhillar pic.twitter.com/4QuqClJnpN
— Miss India (@feminamissindia) November 25, 2017
इस सवाल ने जिताया खिताब
मिस इंडिया के फाइनल राउंड में मानुषी छिल्लर से जब सवाल पूछा गया कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? इसके जवाब में मानुषी ने जवाब देकर सबका दिल जीत लिया था और ये खिताब अपने नाम किया था, उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि "मां को सबसे ज्यादा "सम्मान" मिलना चाहिए। इसके लिए उन्हें सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए।"
गौरतलब है कि 1966 में पहली बार रीता फारिया भारत से पहली मिस वर्ल्ड बनीं थीं। इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया ।
She went as Miss India now coming back as Miss World. We are proud of @ManushiChhillar for bringing the @missworld crown after 17 years. Let"s give her the queen"s welcome she truly deserve. See you all at the International airport, Mumbai at 11:55 PM. #IndiaWelcomesMissWorld pic.twitter.com/fdbqK7pqi0
— Miss India (@feminamissindia) November 25, 2017
Created On :   26 Nov 2017 9:53 AM IST