राहत: लॉकडाउन बढ़ए जाने की बीच गृह मंत्रालय ने इन कामों के लिए दी छूट

Ministry of home affairs fisheries and marketing related work lock down
राहत: लॉकडाउन बढ़ए जाने की बीच गृह मंत्रालय ने इन कामों के लिए दी छूट
राहत: लॉकडाउन बढ़ए जाने की बीच गृह मंत्रालय ने इन कामों के लिए दी छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ना तय है। इस बीच सरकार ने मछुआरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मछलीपालन और विपणन से संबंधित कार्यों को लॉकडाउन के दूर रखने का निर्णय लिया है। 

गृह मंत्रालय द्वारा 24 मार्च को जारी दिशानिर्देश के तहत शुक्रवार को जोड़ी गई पांचवीं परिशिष्ट में मछलीपालन, मछली पकड़ने और उसका विपणन करने समेत मत्स्यपालन उद्योग की तमाम गतिविधियों को छूट प्रदान की गई है जिनमें कोल्ड चेन, हैचरी, फीड प्लांटस आदि भी शामिल हैं।

कोरोना वायरस: SC के फैसले पर निजी लैब मालिकों को ऐतराज, कहा- नहीं कर सकते फ्री में जांच

कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है, लेकिन खाने-पीने की चीजों समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को जारी रखने की अनुमति दी गई है। इसके तहत कृषि और इससे संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को भी छूट दी गई है।

Created On :   11 April 2020 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story