खतरनाक सांप को लुंगी में डालकर चलता बना ये शख्स, देखें video

men capture snake in lungi (sarong) in 27 sec, watch this video
खतरनाक सांप को लुंगी में डालकर चलता बना ये शख्स, देखें video
खतरनाक सांप को लुंगी में डालकर चलता बना ये शख्स, देखें video

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता, और कभी कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि काफी समय पहले पोस्ट किया वीडियो ही लोगों की नजरों में आ जाए। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हो रहा है जिसमें एक आदमी खतरनाक सांप को बिना डरे उठा अपने वश में कर लेता है लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह सिर्फ इतनी ही नहीं है। 

ये भी पढ़ें- OMG! एक नारी सांप पे भारी, अपनी हाइट से ऊंचे सांप को उठाकर फेंका

सांप पर काबू पाने में लगे महज 27 सेकेंड

कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा ये पिछले साल पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स सबको अपने सांप पकड़ने के पैंतरे से हैरान कर देता है। इस वीडियो में कुछ लोग भारत के दक्षिण राज्यों में बोली जानी वाली भाषा बोल रहें हैं जिनमें से एक इस व्यक्ति की सांप पकड़ने की रफ्तार की तारीफ भी कर रहा है। इस वीडियो की सबसे खास बात है सिर्फ 27 सेकेंड में सांप पर काबू करना और और फिर उसे अपनी लुंगी में बांध लेना। शख्स ने बड़ी होशियारी के साथ एक छड़ी के सहारे सांप को पूंछ की तरफ से पकड़ा हुआ है। वीडियो में सांप काफी लंबा दिख रहा है। वह अपने फन को काफी इधर-उधर घुमा रहा है। वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर काफी हैरत में हैं। वीडियो में कुछ लोगों के हंसने की आवाज भी सुनाई दे रही है। इसके बाद अचानक से शख्स ने छड़ी की मदद से सांप को उछालकर अपनी लुंगी में फंसा लिया और फिर उसे बांध लिया।


  

Created On :   22 Sept 2017 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story