श्रावण पुर्णिमा पर महबूबा मुफ्ती पहुंची रघुनाथ मंदिर
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती सोमवार को रक्षाबंधन और श्रावण पुर्णिमा के अवसर पर जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान वे प्राचीन रघुनाथ मंदिर के हर भाग में गईं। यहां मंदिर मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन बी आर कुंदल ने मंदिर का पूरा इतिहास सीएम महबूबा को बताया।
सीएम मुफ्ती ने संरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्यों की गति का निरीक्षण करने के लिए ऐतिहासिक रघुनाथ बाज़ार का दौरा किया। इस दौरान मंदिर के आसपास के व्यापारिक संघों के सदस्यों और दुकानदारों ने जम्मू कश्मीर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही ऐतिहासिक बाजार की महिमा बहाल करने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। अब तक बाजार के दोनों ओर विभिन्न प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व की विरासत के विकास और पुनर्स्थापना के लिए 5.19 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सीएम मुफ्ती के साथ इस दौरान पर्यटन राज्य मंत्री प्रिया सेठी और विधायक राजेश गुप्ता और अजातशत्रु सिंह भी मौजूद थे।
Created On :   8 Aug 2017 12:02 AM IST