Maruti Suzuki ने बढ़ाई सभी कारों की कीमतें, जानें कितनी महंगी हुईं कारें

Maruti Suzuki Hikes Car Prices In India By Up To Rupees 17,000.
Maruti Suzuki ने बढ़ाई सभी कारों की कीमतें, जानें कितनी महंगी हुईं कारें
Maruti Suzuki ने बढ़ाई सभी कारों की कीमतें, जानें कितनी महंगी हुईं कारें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इंडिया में लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। मारुति सुज़ुकी ने कई दिन तक इस पर विचार किया और अब तत्काल प्रभाव से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गई हैं। कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 17,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है। मॉडल के हिसाब से 1,700 रुपए से लेकर 17,000 रुपये तक कीमत बढ़ाई गई है। मारुति सुज़ुकी इंडिया भारत में कारों की लंबी रेन्ज बेचती है जिसकी शुरुआत अल्टो 800 से होती हुई प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस तक जाती है।

 

Image result for new maruti ignis 2018

 

भारत के सभी दूसरे कार मैन्युफैक्चर कंपनियों की तरह ही मारुति सुज़ुकी ने कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान दिसंबर 2017 में ही कर दिया था।  जहां कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें 17,000 रुपये तक बढ़ाई हैं, वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुज़ुकी अल्टो की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 3,400-5,400 रुपये का फर्क आया है। कंपनी ने जहां वैगन-आर और कॉम्पैक्ट हैचबैक सिलेरियो की कीमत 4,400 रुपये बढ़ाई है, वहीं इग्निस की कीमत 3,800-10,200 रुपये बढ़ाई गई है। नैक्सा के बैनर की दूसरी कार बलेनो की कीमतों में जहां 1,700-9,000 रुपये का इजाफा हुआ है, कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी विटारा ब्रेज़ा की कीमत भी 4,000 रुपये तक बढ़ी है।

 

Image result for new maruti baleno 2018

 

देश में मारुति सुज़ुकी पहली कंपनी नहीं जो कारों की कीमतों में इजाफे की घोषणा कर रही है। इससे पहले भारत की सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इन कंपनियों में टाटा मोटर्स, हुंडई इंडिया, इसुज़ु मोटर्स और स्कोडा जहां अपनी कारों की कीमतों में इजाफे की घोषणा की चुकी हैं। इसके साथ ही भारत में दूसरी कार कंपनियां जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार इंडिया अगले कुछ ही दिनों में कीमतों की बढोतरी का ऐलान करने वाली है।

 

Image result for new maruti suzuki vitara brezza 2018

Created On :   12 Jan 2018 8:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story