Mahindra जल्द लॉन्च करेगी TUV 300 का 9 सीटर मॉडल, जानें कैसा होगा इंजन

Mahindra TUV300 Plus 9 seater suv soon in india
Mahindra जल्द लॉन्च करेगी TUV 300 का 9 सीटर मॉडल, जानें कैसा होगा इंजन
Mahindra जल्द लॉन्च करेगी TUV 300 का 9 सीटर मॉडल, जानें कैसा होगा इंजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता महिंद्रा अपनी लोकप्रिय कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी TUV 300 में बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी नई टीयूवी बाजार में लाने जा रही है जो कि आकार में कुछ लंबी होगी। ये नई TUV 300 नौ सीटों वाली होगी। कंपनी की इस तैयारी को देखते हुए माना जा रहा है कि लंबे समय से सड़कों पर मौजूद जायलो को महिंद्रा अलविदा कह सकती है। वैसे एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो यहां पर महिंद्रा का दबदबा बरकरार है, पिछले महीने भारत में 10 सबसे ज्‍यादा बिकने वाले यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स में महिंद्रा की दो गाडि़यां मौजूद थीं।

PunjabKesari

 

महिंद्रा में फिलहाल नई टीयूवी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पीछे बैठने की ज्‍यादा जगह होगी। इसमें फ्रंट में 2, बीच में 3 और पीछे 4 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी। अभी तक टीयूवी में पीछे सिर्फ 2 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। इसे स्‍कॉर्पियो की तरह बढ़ाया जा रहा है। नई टीयूवी में बढें हुए आकार को देखते हुए टेल लाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार टायर साइज में भी वृद्धि कर दे।

PunjabKesari

 

इंजन की बात करें तो इसमें 1.99 लीटर और 4 सिलेंडर वाला नया एमहॉक डी120 इंजन मिल सकता है। इस इंजन का प्रयोग दिल्‍ली में 2 लीटर से बड़े डीजल इंजन पर बैन के दौरान स्‍कॉर्पियो और एक्‍सयूवी 500 में किया गया था। यह इंजन 121.5 पीएस की पावर जेनरेट करता है वहीं इसका टॉर्क 28 न्‍यूटन मीटर का है। इसमें कंपनी 5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दे सकती है।

फिलहाल कंपनी ने इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसलिए कीमत के बारे में सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है। कंपनी यदि इस मॉडलको लॉच करती है, तो इसकी कीमत जायलो की कीमत जितनी होगी..

Created On :   7 Nov 2017 10:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story