दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG X5 (2018, जानें स्पेसिफिकेशन

LG X5 (2018) launched with a 4,500mAh battery in South Korea.
दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG X5 (2018, जानें स्पेसिफिकेशन
दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG X5 (2018, जानें स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया में LG X5 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।  यह नया स्मार्टफोन पिछले साल एनाउंस हुए X5 का अपग्रेड वर्जन है। स्मार्टफोन में 4500 mAh की बड़ी बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन में LG Pay सपोर्ट है, जिससे पीओएस मशीन के जरिए पेमेंट संभव है। LG ने स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो यूजर को अनलॉक के साथ-साथ शटर बटन की भी सुविधा देगा। हैंडसेट बड़े शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

Image result for LG X5 (2018)

 

ये भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Honor Play, स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और नॉच

 

स्पेसिफिकेशन

LG ने अपने नये फोन LG X5 (2018) में 32 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन 4G LTE, WI-FI, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB, हेडफोन जैक सपोर्ट के साथ आता है। जैसा कि हमने पहले बताया, फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देती है 4500 एमएएच की बैटरी। स्मार्ट फोम के वजन की बात करें तो ये सिर्फ 171 ग्राम का है। डुअल सिम वाला LG X5 (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर वाला मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर। साथ देते हैं 2 GB LPDDR3 रैम। LG X5 (2018) में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Motorola One Power की तस्वीर लीक, iPhone X जैसा नॉच

 

Image result for LG X5 (2018)

 

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से यहां WhatsApp, Facebook इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स

कीमत

LG X5 (2018) की दक्षिण अफ्रीका में कीमत 363,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन (22,400 रुपये) है। यह ब्लू रंग विकल्प में आया है। पहले फोन की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसके अपडेटड वर्जन को लॉन्च किया है।

Created On :   20 Jun 2018 11:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story