AIG ने लेडी कांस्टेबल से कहा- रोज गले लगा करो, तुम्हें छूने का मन करता है - अश्लील ऑडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी के पीएचक्यू में पदस्थ लेडी कांस्टेबल के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण की शिकार हुई लेडी कांस्टेबल ने एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल (AIG) के साथ हुई अपनी बातचीत का ऑडियो मीडिया के साथ शेयर किया है। इस ऑडियो में एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल (AIG) राजेंद्र वर्मा लेडी कांस्टेबल से अश्लील बातें करते सुनाई दे रहे हैं।
पीड़िता ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के बाद महिला ने जहांगीराबाद थाने में राजेंद्र वर्मा के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि (AIG) राजेंद्र वर्मा उसे लगातार फ़्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, जब महिला बात को टालती है तो वे अश्लील बातें करना शुरू कर देते हैं। जब लेडी कांस्टेबल एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल से तंग आ गई तो उसने फोन पर दोनों की बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जिसका ऑडियो वायरल हो गया है।
क्या होता है QD
QD का पूरा नाम Questioned Document है। यहां प्रदेशभर से आए उन सभी कागजात और फिंगर प्रिंट की जांच की जाती है जिस पर फर्जी साइन होने का शक रहता है। QD से की गई जांच रिपोर्ट को कोर्ट भी मानता है।
AIG राजेंद्र वर्मा और लेडी कांस्टेबल की ऑडियो में आवाज
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम मुझे कैसी लगती हो बताऊं, सही शब्द दूं, हिंदी साहित्य के हिसाब से
लेडी कांस्टेबल- हां बताइए
AIG राजेंद्र वर्मा- मोहक, मतलब जो मोहते हैं न मन को, एकदम प्यारा, सुंदर नहीं तुम मुझे मोहक लगती हो
लेडी कांस्टेबल- अच्छा आप मुझे ये बताओ आप मुझे प्यार क्यों करते हो
AIG राजेंद्र वर्मा- प्यार होने के लिए कोई शर्तें नहीं रहतीं, लेकिन मैं न एक जो तुम्हारी अदा है जीवन को जीने की वो मुझे ज्यादा भाती है, शरीर बाद में आता है, तुम्हारे बात करने का, बोलेन का एक बिंदास अंदाज मुझे पसंद आता है
लेडी कांस्टेबल- तो फिर मुझे टच क्यों करते हो
AIG राजेंद्र वर्मा- तो वो तो है उसीसे तुम्हारी ये चीजें भी जुड़ी हुई हैं शरीर भी तो है
लेडी कांस्टेबल- मैं मना करती हूं फिर
AIG राजेंद्र वर्मा- क्या करूं इंसान हूं यार
लेडी कांस्टेबल- तो बात कर लो ना, बात करने में क्या रखा है
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम जेंट्स वाली फीलिंग नहीं समझोगी, क्योंकि तुम जेंट्स नहीं हो
लेडी कांस्टेबल- जेंट्स नहीं हूं सर लेकिन जेंट्स क्या चाहता है ये समझ सकती हूं
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम नहीं समझ पाओगी, तुमको मेरे जैसा संतोषी आदमी नहीं मिलेगा जो इतना ज्यादा कंट्रोल करके रखता है, अगर यहां कोई होता तो वो पागल हो जाता तुमको देखकर
लेडी कांस्टेबल- सर आपने देखा होगा मैं कभी भी किसी को बोलने का मौका देना नहीं चाहती
AIG राजेंद्र वर्मा- एक बात भी होती है जिसको तुम हंसी मजाक में निकाल देती हो
लेडी कांस्टेबल- पर आपसे एक बात कहूं, आप टच मत किया करो
AIG राजेंद्र वर्मा- एक बार गले लगाऊंगा, एक बार आते समय, एक बार जाते समय, ये तो शिष्टाचार है, इतना तो जरुरी है
लेडी कांस्टेबल- अच्छा नहीं लगता
AIG राजेंद्र वर्मा- बिलकुल भी, तुम्हारा चेहरा सब बता गया, मत बोलो तुम, तुम बचना भी चाहती हो, डर भी लगता है
लेडी कांस्टेबल- आप नहीं समझोगे सर
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम मुझे नहीं समझ पा रही और मैं तुम्हे, या तुम्हें ऐसा लग रहा है कि ये सब गलत है, या तुम अपने होने वाले के बारे में सोचती हो
लेडी कांस्टेबल- मैं होने वाले के बारे में बिलकुल नहीं सोचती
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम अपने एंड पर फ्री हो, बिलकुल स्वतंत्र हो
लेडी कांस्टेबल- वो तो ठीक है सर, फिर भी मुझे कोई टच करे बिलकुल अच्छा नहीं लगता
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम मुझे टच करो मुझे अच्छा लगेगा
लेडी कांस्टेबल- मैं एक लड़की हूं कोई जेंट्स मुझे टच करे मुझे अच्छा नहीं लगता, मेर अंदर ऐसी फीलिंग नहीं आती, मैं अपने आप को बहुत स्ट्रांग बना के रखना चाहती हूं
AIG राजेंद्र वर्मा- हाथ मिलाना, गले लगना ये सब कॉमन है
लेडी कांस्टेबल- हाथ मिलाना अलग चीज है, गले लगना अलग चीज है, आप इतना प्यार क्यों करते हो, सोचो मैं आपको अच्छी लगती हूं तो कितने लोगों को अच्छी लगती होंगी, अभी मैं राधा संग वहां तक गई आई, सारे लोग मुझे देख रहे थे
AIG राजेंद्र वर्मा- देखो तुम्हे देखकर लोगों के मन में भावनाएं आती होंगी लेकिन उनको लगता होगा कि ये वन साइड है, लेकिन हमारे बीच अफेयर है
लेडी कांस्टेबल- आप मुझसे प्यार क्यों करते हो
AIG राजेंद्र वर्मा- मुझे तुम्हारा साथ अच्छा लगता है
लेडी कांस्टेबल- क्यों अच्छा लगता है
AIG राजेंद्र वर्मा- तुम मेरे साथ रहती हो तो एक प्राउड फील होता है कि कोई अच्छी लड़की मेरे साथ है
लेडी कांस्टेबल- मुझे अंदर से अच्छा फील नहीं होता,
AIG राजेंद्र वर्मा- नहीं करेंगे फिर
लेडी कांस्टेबल- पक्का, डन
AIG राजेंद्र वर्मा- कोशिश करेंगे
लेडी कांस्टेबल- कोशिश करने में क्या होता है, डोंट टच मी
AIG राजेंद्र वर्मा- सजा दे रही हो तुम मुझे
लेडी कांस्टेबल- डोंट टच मी, हंसते हुए, डोंट टच मी
AIG राजेंद्र वर्मा- अच्छा बिना टच के
लेडी कांस्टेबल- डोंट टच मी नेवर
लेडी कांस्टेबल- डोंट टच मी प्लीज
AIG राजेंद्र वर्मा-टच नहीं किए न, टच नहीं किया
लेडी कांस्टेबल- मैं मर जाउंगी सोच लो
AIG राजेंद्र वर्मा- नहीं
AIG राजेंद्र वर्मा- एक बात बताओ तुम मुझे चाहती हो कि नहीं
लेडी कांस्टेबल- चाहने का सेंस अलग है, मुझे कभी कोई बुरा नहीं लगता, QD में सबका नेचर अच्छा लगता है, मैं आपको चाहती हूं ऐसा नहीं है, मैं आपको किस करूं, ऐसा नहीं है, लाइक तो मैं अपने मम्मी पापा को भी करती हूं, भाई बहन को भी करती हूं, रिलेटिव को भी करती हूं
AIG राजेंद्र वर्मा-तुमने बोला कि तुम्हारा कोई फ्रेंड नहीं है तभी तो मैं आया तुम्हारी लाइफ में
दोनों की बातचीत का इतना अंश वायरल हुआ है।
Created On :   22 Nov 2017 10:28 PM IST