IPL 2018 : चेन्नई ने 6 विकेट से जीता लो स्कोरिंग मुकाबला
- आईपीएल 11 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई ने 6 विकेट से जीत लिया है।
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 128 रनों का आसान लक्ष्य रखा।
- यह मुकाबला पुणे स्थित चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा था।
Source:Youtube
डिजिटल डेस्क, पुणे। आईपीएल 11 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई ने 6 विकेट से जीत लिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर 2 ओवर पहले ही जीत को अपने कब्जे में ले लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 128 रनों का आसान लक्ष्य रखा। बेंगलोरे ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। यह मुकाबला पुणे स्थित चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा था।
पार्थिव का पचासा,8 खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
एक तरह से अपना नॉकआउट मुकाबला खेलने उतरी बैंगलोर की तरफ से एकमात्र पचासा पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला। पार्थिव ने 41 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल कर रविन्द्र जड़ेजा की गेंद पर आउट होकर चलते बने। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं कर पाए और चेन्नई के गेंदबाजों के बनाए चक्रव्यूह में फंसकर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। अंत में बल्लेबाजी करने उतरे टिम साउदी ने टीम की डूबती नैया को संभाला और 26 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई को जीत हासिल करने के लिए 128 रन बनाने होंगे। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट झटके, हरभजन सिंह को भी 2 सफलता हाथ लगी, वहीं डेविड विली और लुंगी नगीदी ने 1-1 विकेट चटकाए।
धोनी ने फिर से फिनिश किया मैच
चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे शेन वाटसन इस मुकाबले में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 14 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वाटसन के साथ ही बल्लेबाजी करने उतरे अंबति रायडू ने 25 गेंदों में 32 रनों की औसत पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे ले जाने का प्रयास किया, जिसके बाद कैच आउट होकर वापस लौट गए। उसके बाद मैदान पर आए सुरेश रैना ने ने 21 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर कैच आउट होकर चलते बने। रैना के बाद आए ध्रुव कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में 8 रन बनाकर वापस लौट गए। नाबाद लौटे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 23 गेंदों में 31 रन बनाए, वहीं उनका साथ निभाते हुए नाबाद लौटे ब्रावो ने 17 गेंदों में 14 रन बनाए।
प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), ध्रुव शोरे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Created On :   5 May 2018 3:38 PM IST