भारत में आतंकी हमलों के लिए ISI दे रहा सिख युवाओं को ट्रेनिंग - गृह मंत्रालय

Indian govt  says Sikh youths are being trained at ISI facilities in Pak
भारत में आतंकी हमलों के लिए ISI दे रहा सिख युवाओं को ट्रेनिंग - गृह मंत्रालय
भारत में आतंकी हमलों के लिए ISI दे रहा सिख युवाओं को ट्रेनिंग - गृह मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान सिख युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है। गृह मंत्रालय ने पार्लियामेंट्री पैनल को इस बात की जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के अफसरों ने भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाले संसदीय पैनल को बताया कि सोशल मीडिया और इंटरनेट से युवाओं को भड़काया जा रहा है, जिससे कट्टरवाद एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है।  आतंक को लेकर भारत की चुनौतियां लगातार बढ़ी ही हैं।

ISI दे रहा युवाओं को ट्रेनिंग
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI सिख युवाओं को भारत में हमला करने के लिए ट्रेनिंग दे रही है। ISI आतंकी संगठनों पर दबाव बना रही है कि वे न सिर्फ पंजाब बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाएं। यही नहीं, कनाडा और अन्य जगहों पर बसे हुए सिख युवाओं को भी भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है। युवाओं को कट्टर बनाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। कमिटी की रिपोर्ट में कहा गया, सिख आतंकवाद को एक बार फिर जिंदा करने की कोशिश की जा रही है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, जेल में आए नए कैडरों, बेरोजगार युवकों, अपराधियों और तस्करों को पाकिस्तान के सिख आतंकी संगठन आतंकी हमलों के लिए शामिल किए जा रहे हैं।

एजेंसियों की आतंकी संगठनों पर नजर
स्टेट और सेंट्रल एजेंसियां इन सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर उनका सामना करने को भी तैयार है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन के निशाने पर हमेशा से ही इंडिया रहा है। इसके अलावा सिमी, अल-उम्मा और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन भी भारत में आतंक फैलाने की फिराक में है। इन संगठनों के बाद अब अल-कायदा और आईएस जैसे संगठन चुनौती बनकर उभरे है। 

Created On :   21 March 2018 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story