Bikes की बिक्री के मामले में Bajaj को पछाड़ नंबर-2 बनी Honda
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिक्री के मामले में वर्ष 2017 की पहली छमाई में दोपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा ने भारतीय कंपनी बजाज को पीछे छोड़ दिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स के जारी किए गए ताजा आकड़ों के अनुसार बजाज की बाइक की बिक्री में 10.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई तो वहीं होंडा की बाइक की बिक्री में इस छमाई में 19.8 की ग्रोथ दिखी। इन आकड़ों के आधार पर होंडा, हीरो मोटोकोर्प के बाद बाइक की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर पहुच गया है।
गौरतलब है कि इस सीजन (6 माह) में बजाज ने 10,10,559 बाइक बेचीं, वहीं होंडा ने 10,48,143 यूनिट की बिक्री की। जबकि इन दोनों कंपनियों को पछाड़ने वाली हीरो ने 33,44,292 बाइक बेचीं जो कि दोनों की तुलना में काफी अधिक हैं और इंडिया के बाइक बाजार में बढ़त बनाए हुए है।
पिछले साल बजाज ने 11,28,425 बाइक की बिक्री की थी जो होंडा 8,74,852 की तुलना में ज्यादा था। आपको बता दें कि बाइक की बिक्री के मामले में होंडा काफी समय से नंबर एक पर चल रही है।
इंडियन बाजार में धूम मचाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने 3,78,304 बाइक बेचकर पिछली साल की तुलना में 23.17 प्रतिशत की ग्रोथ की। ग्रोथ के मामले में इस वर्ष की छमाई में टीवीएस बाइक ने भी वृद्धि की।
बाइक की बिक्री के मामले में नंबर-1 हीरो को स्कूटर की बिक्री के मामले में जरुर झटका लगा। और कंपनी 2nd से 3rd स्थान पर पहुंच गई है। हीरो की बिक्री पिछले वर्ष 4,48,321 स्कूटर्स से घटकर 4,43,321 हुई।
जबकि दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस 41.3 प्रतिशत इजाफे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। कंपनी ने इस छमाई 5,66,362 स्कूटर्स की बिक्री की। होंडा स्कूटर्स की बिक्री के मामले में अभी भी नंबर 1 बनी हुई है।
Created On :   22 Oct 2017 11:34 PM IST