Bikes की बिक्री के मामले में Bajaj को पछाड़ नंबर-2 बनी Honda

in case of selling the bike honda become second
Bikes की बिक्री के मामले में Bajaj को पछाड़ नंबर-2 बनी Honda
Bikes की बिक्री के मामले में Bajaj को पछाड़ नंबर-2 बनी Honda

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिक्री के मामले में वर्ष 2017 की पहली छमाई में दोपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा ने भारतीय कंपनी बजाज को पीछे छोड़ दिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स के जारी किए गए ताजा आकड़ों के अनुसार बजाज की बाइक की बिक्री में 10.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई तो वहीं होंडा की बाइक की बिक्री में इस छमाई में 19.8 की ग्रोथ दिखी। इन आकड़ों के आधार पर होंडा, हीरो मोटोकोर्प के बाद बाइक की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर पहुच गया है।

Image result for होंडा बाइक्स

गौरतलब है कि इस सीजन (6 माह) में बजाज ने 10,10,559 बाइक बेचीं, वहीं होंडा ने 10,48,143 यूनिट की बिक्री की। जबकि इन दोनों कंपनियों को पछाड़ने वाली हीरो ने 33,44,292 बाइक बेचीं जो कि दोनों की तुलना में काफी अधिक हैं और इंडिया के बाइक बाजार में बढ़त बनाए हुए है।

Image result for बजाज बाइक

पिछले साल बजाज ने 11,28,425 बाइक की बिक्री की थी  जो होंडा 8,74,852 की तुलना में ज्यादा था। आपको बता दें कि बाइक की बिक्री के मामले में होंडा काफी समय से नंबर एक पर चल रही है।

Image result for हीरो बाइक

 

इंडियन बाजार में धूम मचाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने 3,78,304 बाइक बेचकर पिछली साल की तुलना में 23.17 प्रतिशत की ग्रोथ की। ग्रोथ के मामले में इस वर्ष की छमाई में टीवीएस बाइक ने भी वृद्धि की। 

Image result for रॉयल एन्फ़िएल्द

 

बाइक की बिक्री के मामले में नंबर-1 हीरो को स्कूटर की बिक्री के मामले में जरुर झटका लगा। और कंपनी 2nd से 3rd स्थान पर पहुंच गई है। हीरो की बिक्री पिछले वर्ष 4,48,321 स्कूटर्स से घटकर 4,43,321 हुई।

Image result for हीरो बाइक

जबकि दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस 41.3 प्रतिशत इजाफे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। कंपनी ने इस छमाई 5,66,362 स्कूटर्स की बिक्री की। होंडा स्कूटर्स की बिक्री के मामले में अभी भी नंबर 1 बनी हुई है।

Image result for tvs scooty

 

Created On :   22 Oct 2017 11:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story