हुंडई की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, जानें कार में क्या है खास

Hyundai Kona Receives 5-Star Safety Rating In Euro NCAP Crash Test
हुंडई की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, जानें कार में क्या है खास
हुंडई की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, जानें कार में क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ तीन महीने पहले ही हुंडई ने अपनी नई SUV Kona  का ग्लोबल डेब्यू किया था और अब कंपनी की इस SUV ने एक कमाल कर दिखाया है। यूरो NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में Kona को 5-स्टार रेटिंग मिली है। कार को 5-स्टार रेटिंग सभी 4 कैटेगिरी - वयस्क, बच्चे, पैदल यात्री और सेफ्टी असिस्ट में मिली है। किसी कार के लिए सुरक्षा के लिहाज से क्रैश टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में हुंडई की कोना सैगमेंट की सबसे सेफ SUV में से एक बन गई है। फिलहाल बाजार में लॉन्च हो रही बेहतरीन कारों की बराबरी में कंपनी ने कोना में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो इस SUV को काफी एडवांस बनाते हैं।

हुंडई की इस SUV के ग्लोबल डेब्यू को मुश्किल से तीन महीने हुए हैं और यह कार सबसे सुरक्षित SUV की लिस्ट में आ गई है। कार के टेस्ट के दौरान लेन कीप असिस्ट ने सभी टेस्ट पास करते हुए 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। इसके साथ ही हुंडई ने लेटेस्ट एक्टिव सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर दिया है जिसे हुंडई स्मार्टसेन्स कहा गया है। कोना SUV 60 किमी/घंटा की से ज्यादा रफ्तार में यह कार दुर्घटना से बचने की वॉर्निंग देती है। इसके बाद कार में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग भी दी गई है जिससे दुर्घटना की दशा में अगर ड्राइवर का ध्यान सड़क पर ना हो तो कार के ब्रेक्स अपने आप ही लग जाते हैं।

फ्रंट रडार और कैमरा सेंसर की मदद से ये ब्रेकिंग सिस्टम तीन स्टेज में काम करता है। जब कोई वाहन या पैदल यात्री कार के सामने आता है तो कार 8 किमी/घंटा की रफ्तार से ज्यादा में होने पर यह सिस्टम ऐक्टिवेट हो जाता है। सेफ्टी फीचर्स के अलावा कोना में हुंडई ने हाई-बीम असिस्ट के साथ स्टेटिक लो-बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जिससे कार की ऑफ-रोड छमता बढ़ जाती है। माना जा रहा है कि हुंडई इस कार को 2018 के पहले क्वार्टर में यूरापियन देशों में लॉन्च करेगी।

Created On :   21 Dec 2017 9:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story